Lok Sabha Chunav 2024: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने वायनाड सीट से इस बार भी नामांकन दाखिल कर दिया है. इसके साथ ही वे लगातार बीजेपी सरकार पर हमला कर रहे हैं. राहुल गांधी ने अपने ताजा बयान में कहा है कि देश इस वक्त निर्णायक मोड़ पर खड़ा है. ऐसे में हर वर्ग को ‘देश बनाने’ और ‘देश बिगाड़ने’ वालों के बीच का फर्क पहचानना होगा.
कांग्रेस का मतलब युवाओं की पहली नौकरी पक्की: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए कांग्रेस और INDIA गठबंधन का मतलब बताया है. इसके साथ ही कांग्रेस सांसद ने भाजपा का मतलब भी समझाया है. राहुल गांधी ने कहा है कि कांग्रेस और INDIA गठबंधन का मतलब युवाओं की पहली नौकरी पक्की, किसानों को MSP की गारंटी, हर गरीब महिला लखपति, श्रमिक को न्यूनतम 400 रू प्रतिदिन, जातिगत गिनती और आर्थिक सर्वे, सुरक्षित संविधान और नागरिक के अधिकार .
बीजेपी मतलब बेरोज़गारी पक्की: राहुल गांधी
वहीं, भाजपा का मतलब बताते हुए राहुल गांधी ने लिखा है कि बीजेपी मतलब बेरोज़गारी पक्की, किसानों पर कर्ज़ का बोझ, असुरक्षित और अधिकार विहीन महिलाएं, मजबूर और बेबस मज़दूर, वंचितों के साथ भेदभाव और शोषण, तानाशाही और दिखावे का लोकतंत्र. ऐसे में आपका भविष्य आपके हाथों में है, सोचिए, समझिए और सही फैसला कीजिए.
राहुल गांधी ने दर्ज की थी 2019 में बड़ी जीत
उत्तर केरल की वायनाड लोकसभा सीट अपनी ऐतिहासिक इमारतों और प्राकृतिक नजारों के लिए मशहूर है. 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने इस सीट पर शानदार वोट मार्जिन से जीत हासिल की थी.
Also Read: Arvind Kejriwal: ‘भगवान भी इन्हें माफ नहीं करेगा…’, केजरीवाल के बिगड़ते स्वास्थ्य पर बोलीं आतिशी
Also Read: मोदी सरकार ने 62 % नए सैनिक स्कूलों को RSS और BJP नेताओं को सौंपा: रिपोर्ट