Lok Sabha Election News: लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का एलान हो चुका है. इस बीच हिमाचल प्रदेश एक बार फिर चर्चा में बना हुआ है. हालांकि बीते कई महीने से हिमाचल में सियासी माहौल गरमाया हुआ है. बीजेपी ने बीते महीने भी यहां खेल करने की पूरी योजना बनाई थी. हालांकि बीजेपी अपने प्लान को अंजाम देने में फेल हो गई.
गरमाया हुआ है माहौल
लेकिन यहां सियासी माहौल अब भी गरमाया हुआ है. पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर वार-पलटवार हो रहा है. इससे पहले राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले सभी कांग्रेस के छह विधायक अब बीजेपी के उपचुनाव में उम्मीदवार हैं.
दम है तो गिराकर दिखाए सरकार
ऐसे में कांग्रेस लगातार भाजपा के साथ अपने ही बागियों पर हमलावर नजर आ रहे हैं. इस बीच हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और उनके सहयोगियों में दम है, तो अगले 46 महीने में वह सरकार गिराकर दिखाएं.
औंधे मुंह गिरा ऑपरेशन लोटस
उन्होंने आगे कहा कि हिमाचल बीजेपी का ऑपरेशन लोटस औंधे मुंह गिर गया. उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने ही बनाए हुए जाल में फंसकर रह गई. भाजपा के नेताओं ने होशियारी तो बहुत दिखाई, लेकिन यह साजिश काम नहीं आ सकी. अग्निहोत्री ने आगे कहा कि बीजेपी सरकार गिराने के सपने देखते रह गई, लेकिन अब उन्हें यह सपना छोड़ देने चाहिए.
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि आने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को प्रदेश की जनता सबक सिखाने वाली है. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं में जो कुछ प्रदेश में किया, उससे जनता में काफी आक्रोश है.
Also Read: चुनाव प्रचार के दौरान BJP प्रत्याशी ने किया महिला को ‘KISS’, मचा बवाल
Also Read: मुख्तार अंसारी की कब्र पर फातिहा पढ़ने जा सकेगा बेटा अब्बास अंसारी, सुप्रीम कोर्ट से मिली इजाजत