US Ban India: अमेरिका ने भारत को लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर की है. साथ ही कई भारतीय कंपनियों को अपने यहां प्रतिबंधित कर दिया है. दरअसल, अमेरिका ने ये प्रतिबन्ध ईरान के लिए काम करने के आरोप में लगाया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका ने दर्जनों कंपनियों को बैन किया है, इनमें से कुछ कंपनियां भारत की भी हैं.
अमेरिका ने जिस कंपनियों को बैन किया है उसको लेकर दावा किया है कि ये सभी ईरानी सेना के लिए काम कर रही थीं. ये कंपनियां अमेरिका में अवैध व्यापार और ट्रांसफर करने में ईरान की मदद करती थी, जिन कंपनियों पर प्रतिबंध लगा है. अमेरिका ने यह कार्रवाई 25 अप्रैल को की है.
अमेरिकी ट्रेजरी विभाग का कहना है कि इन कंपनियों ने यूक्रेन में ईरानी मानवरहित हवाई वाहनों की गुप्त बिक्री को आसान बनाने और फाइनैंस करने में अहम भूमिका निभाई है. आरोप है कि ये काम ईरान के रक्षा और सशस्त्र बल रसद मंत्रालय के लिए किया गया था, जो खुद इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स और यूक्रेन में रूस के युद्ध का समर्थन करता है.
ये कंपनियां हैं भारत की
इन सभी कामों के पीछे सहारा थंडर कंपनी का नाम सामने आया है. ये कंपनी ईरानी रक्षा और सशस्त्र बल रसद मंत्रालय के अंडर काम करती है और उसकी व्यावसायिक गतिविधियों की देखरेख भी करती है. अमेरिकी ट्रेजरी विभाग का कहना है कि सहारा थंडर चीन, रूस समेत कई देशों में ईरानी वस्तुओं की बिक्री और शिपमेंट में भी शामिल है. सहारा थंडर का समर्थन करने के लिए 3 भारतीय कंपनियों पर प्रतिबंध लगाए गए हैं. इनमें जेन शिपिंग, पोर्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और सी आर्ट शिप मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं.
Also Read: मोदी सरकार ने 62 % नए सैनिक स्कूलों को RSS और BJP नेताओं को सौंपा: रिपोर्ट