India China Tension: चीन अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. आए दिन चीन भारत के खिलाफ नई-नई साजिशें कर रहा है. लेकिन मोदी सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है. ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो चीन दिन पर दिन पूर्वी लद्दाख में अपनी पैठ को मजबूत करने में लगा हुआ है. चीन ने भारतीय क्षेत्र में अपने गांव बसा लिए हैं, भारतीय सीमा में चाइना तेजी के साथ बंकर भी बना रहा है.
सैटेलाइट के जरिए हुआ बड़ा खुलासा
रिपोर्ट के अनुसार, चीन की नापाक हरकतों की पोल सैटेलाइट के जरिए आईं तस्वीरों के बाद खुला है. सैटेलाइट तस्वीरों से पता चला है कि ड्रैगन भारतीय सीमा के आस पास अपनी स्थिति मजबूत करने में लगा हुआ है. जिस इलाके में चीन अपनी स्थिति को मजबूत करने में लगा हुआ है उसी इलाके में चीनी सेना यानी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) एक मिलिट्री बेस भी हैं.
भारतीय सीमा में चीन की घुसपैठ जारी
चीन की घुसपैठ को लेकर विपक्षी दल मोदी सरकार पर निशाना साधने में लगे हुए हैं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने चीन के घुसपैठ पर टिपण्णी की है. प्रियंका गांधी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है, “चीन ने भारतीय क्षेत्र में अपने गांव बसा लिए, बंकर भी बना रहा है. भारत की लगभग 4000 Sq Km जमीन पर कब्जा किया. अरुणाचल प्रदेश की 30 जगहों के नाम बदलकर सूची जारी की है. LAC पर हमारे 65 पेट्रोलिंग पॉइन्ट्स में से 26 हम खो चुके हैं.”
प्रियंका गांधी ने आगे लिखा है कि ये सारी बातें मीडिया कह रहा है और ये सूचनाएं सार्वजनिक रूप से मौजूद हैं. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी भी कह रहे हैं कि “न कोई घुसा था, न कोई घुसा है.” मोदी सरकार किस दबाव में भारत की सीमा सुरक्षा और अखंडता को लेकर इतने समझौते कर रही है?
एलएसी (LAC) पर चीन और भारत के बीच तनाव 2020 से ही बरकरार है. पैंगोंग झील के एक तरफ भारत की फौज है तो दूसरी तरफ चीन की पीएलए आर्मी तैनात है. गतिरोध को खत्म करने के लिए सैन्य स्तर पर कई दफे की बातचीत भी हो चुकी है, लेकिन दोनों देशों के बीच बात अभी तक बन नहीं पाई है.
Also Read: PM मोदी एक बार भी नहीं पहुंच पाए मणिपुर, लेकिन राहुल गांधी तीन बार पहुंच गए, जानें वजह