Agniveer Scheme

शहीद कैप्टन अंशुमन सिंह की मां ने कहा- अग्निवीर योजना बंद होनी चाहिए

Share this news :

Agniveer Scheme: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आज यानी मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली का दौरा किया. जहां उन्होंने शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह के माता-पिता से मुलाकात की. राहुल गांधी से मिलने के बात शहीद कैप्टन की मां ने कहा कि अग्निवीर योजना बंद होनी चाहिए. यह योजना सैनिकों के लिए सम्मानजनक नहीं है.

शहीद कैप्टन की मां मंजू सिंह ने राहुल गांधी से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा, “देश में दो तरह की फौज नहीं होनी चाहिए. अग्निवीर योजना पर सरकार को विचार होना चाहिए. मैं सरकार से अपील करती हूं कि इस योजना में बहुत बदलाव होना चाहिए. मैं राहुल गांधी से इस विषय पर चर्चा करके आई हूं. क्योंकि मेरे पति फौज से ही रिटायर हुए हैं, बेटा भी फौज में ही गया था. उन्होंने यह भी कहा कि सेना के जवान को जो भी पेंशन और सुविधाएं मिलती थी वह अग्निवीर को भी मिले.

राहुल गांधी बहुत भावात्मक इंसान हैं: शहीद कैप्टन की मां

उन्होंने आगे कहा, ‘राहुल गांधी से मुलाकात के बाद मैं बहुत सकारात्मक हूं. मैं बहुत कुछ चाहती हूं और उम्मीद है कि साहब (राहुल गांधी) अगर उस औदे पर बैठेंगे या विपक्ष में भी बैठे हैं तो वो कुछ करेंगे. मैं जब भी राहुल गांधी के भाषण सुनती हूं तो लगता है कि वह देश के लिए बहुत कुछ करेंगे. आज जब मैं उनसे मिली तो वह बहुत भावुक थे. वह सच में बहुत भावात्मक इंसान हैं. फौजी बनने के लिए बहुत मजबूत बनना होता है और यहां चार साल में ही सब खत्म हो जाएगा, इसलिए इस योजना को बंद कर देना चाहिए.’

शहीद जवान के पिता रवि प्रताप सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को एक अच्छा इंसान बताया है. उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी ने उनसे कहा कि पूरा देश शहीद अंशुमान सिंह के बलिदान का ऋणी रहेगा और पूरे देश और कांग्रेस पार्टी को आपके बेटे की शहादत पर गर्व है. अभी हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पंजाब रेजिमेंट की 26 वीं बटालियन के आर्मी मेडिकल कोर के कैप्टन अंशुमान सिंह को मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया था. बता दें कि 19 जुलाई 2023 की सुबह सियाचिन ग्लेशियर में भारतीय सेना के कई टेंटों में आग लग गई थी. हादसे में रेजिमेंटल मेडिकल ऑफिसर कैप्टन अंशुमान सिंह ने कई लोगों की जान बचाई. और असाधारण बहादुरी व दृढ़ संकल्प का परिचय देते हुए शहीद हो गए थे.

राहुल गांधी अग्निवीर योजना पर कई बार सवाल उठा चुके हैं. उन्होंने हाल में संसद के विशेष सत्र में अग्निवीर योजना सहित कई मुद्दों पर सवाल उठाए थे. राहुल गांधी ने संसद में कहा था कि मैं अग्निवीर के परिवार से मिला हूं. केंद्र सरकार अग्निवीर को शहीद का दर्जा नहीं देती. अग्निवीर यूज एंड थ्रो मजदूर हैं. इस योजना को लेकर जवानों के मन में डर है. मोदी जी इन जवानों को शहीद का दर्जा नहीं देते.


Also Read-

PM मोदी को अब नहीं सुनना चाहती जनता, राहुल गांधी का जबरदस्त क्रेज, देखें सबूत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *