Ramesh Jigajinagi Claim: कर्नाटक से बीजेपी सांसद और दलित नेता रमेश चंदप्पा जिगाजिनागी ने कहा कि बीजेपी और मोदी सराकर दलित विरोधी है. मंगलवार (9 जुलाई) को मीडिया से बात करते हुए दलित नेता पार्टी ने नाराज चल रहे हैं. मोदी सरकार में मंत्री न बनाए जाने से नाराज बीजेपी सासंद ने दावा किया कि बीजेपी में ज्यादातर केंद्रीय मंत्री ऊंची जातियों से हैं. पार्टी ने दलितों को दरकिनार किया है. बता दें कि रमेश जिगाजिनागी 7 बार सांसद रहे हैं. 2016 से 2019 तक राज्य मंत्री भी रहे. वर्तमान में वे विजयपुरा सीट से सांसद हैं.
भाजपा सांसद ने पार्टी को बताया दलित विरोधी
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सात बार के सांसद रमेश चंदप्पा जिगाजिनागी ने कहा कि BJP और मोदी सरकार दलित विरोधी है. उन्होंने कहा कि मुझे कई लोगों ने बीजेपी में न जाने की सलाह दी क्योंकि यह पार्टी दलित विरोधी है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की कैबिनेट में सारे ऊंची जातियों के लोग भरे हैं. भाजपा सांसद ने सवाल किया कि क्या दलितों ने BJP को समर्थन नहीं दिया? उन्होंने कहा कि मैं इससे बहुत दुखी हूं.
कैबिनेट मंत्री न बनाए जाने से हैं नाराज
रमेश जिगाजिनागी (Ramesh Jigajinagi ) से पत्रकारों ने जब पूछा कि क्या वो कैबिनेट मंत्री बनना चाहते हैं. तो इसपर उन्होंने कहा कि मुझे केंद्रीय मंत्री पद की मांग करने की कोई जरूरत नहीं है. लोगों का समर्थन मेरे लिए जरूरी है, लेकिन जब मैं चुनाव के बाद वापस आया तो लोगों ने मुझे बहुत डांटा. उन्होंने कहा कि कई दलितों ने मुझसे इस बात पर बहस की कि बीजेपी दलित विरोधी है और मुझे पार्टी में शामिल होने से पहले यह बात जान लेनी चाहिए थी.
Also Read-
BMW से महिला को मारने वाले शिवसेना नेता के बेटे को पुलिस ने कैसे पकड़ा, जानें इनसाइड स्टोरी