Chandipura virus

देश में फिर फैल रही 'महामारी'!

Share this news :

Chandipura virus: गुजरात में एक नए खतरनाक वायरस ने दस्तक दे दी है. वह  वायरस के संक्रमण 2 दिनों में कई बच्चों की मौत का दावा किया जा रहा है. इन बच्चों की मौत साबरकांठा सिविल अस्पताल में हुई. बता दें कि इस खतरनाक वायरस का नाम चांदीपुरा वायरस है. इस वायरस ने गुजरात और राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों पैर पसार रहा है. जिसके चलते लोगों में हड़कंप मच गया है.

2 दिन में 4 बच्चों  की मौत

दावा किया जा रहा है कि इस चांदीपुरा वायरस से 2 दिन में 4 बच्चों की जान चली. हालांकि अभी तक वायरस की पुष्टि नहीं हुए है. वहीं, 2 बच्चों की गंभीर रूप से बीमार होने की भी खबर है. जिनका इलाज हिम्मतनगर के सिविल अस्पताल में चल रहा है. वहीं सभी बच्चों के सैंपल जांच के लिए पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआइवी) भेजे गए हैं. नतीजों का इंतजार किया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक, सैंपल की रिपोर्ट सोमवार को आएगी. वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है. दावा किया जा रहा है कि इस वायरस की रोकथाम के लिए रविवार को स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक हो सकती है. बैठक में टेस्टिंग और अन्य योजनाओं पर निर्णय लिए जाएंगे. जानकारी के अनुसार ‘चंडीपुरा’ वायरस से संक्रमित बच्चों में मस्तिष्क में सूजन समेत कई अन्य लक्षण दिखने लगते हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से वायरस से संक्रमित बच्चों के परिजनों के सैंपल भी लिए जा रहे हैं.

बता दें कि अब तक जिन चार बच्चों की मौत हुई है, उनमें से एक साबरकांठा जिले का था और दो पड़ोसी अरावली जिले के थे. एक बच्चा राजस्थान का था. अस्पताल में भर्ती दोनों बच्चे भी राजस्थान के हैं. गुजरात के स्वास्थ्य अधिकारियों ने चंडीपुरा वायरस को लेकर राजस्थान के अधिकारियों को सतर्क कर दिया है.


Also Read-

Gaurav Gogoi: लोकसभा में कांग्रेस पार्टी की नई टीम का ऐलान, इस नेता को बनाया डिप्टी लीडर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *