Paper Leak News

मोदी सरकार के मंत्री ने सदन के अंदर बोला झूठ, कांग्रेस ने गिनाई पेपर लीक की लिस्ट

Share this news :

Paper Leak News: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आज एक बार फिर संसद में पेपर लीक (Paper Leak News) का मुद्दा उठा है. जिसके बाद मोदी सरकार के शिक्षा मंत्री तिलमिला उठे और झूठ बोलने लगे कि पिछले 7 सालों में कोई पेपर लीक (Paper Leak News) ही नहीं हुआ. जिसके बाद कांग्रेस ने उनके झूठ पर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को आइना दिखा दिया. पार्टी ने कहा कि नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रियों को झूठ बोलने की बुरी लत है.

नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रियों को झूठ बोलने की बुरी लत

कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पेपर लीक (Paper Leak News) की लिस्ट शेयर करते हुए लिखा, ” नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रियों को झूठ बोलने की बुरी लत है. आज मोदी सरकार के शिक्षा मंत्री ने सदन में खड़े होकर साफ झूठ बोला है. मंत्री ने कहा- पिछले सात साल में कोई पेपर लीक (Paper Leak News) नहीं है. मंत्री जी, ये लिस्ट आपके लिए है….”

मोदी सरकार में हुए पेपर लीक (Paper Leak News) की लिस्ट

  • अगस्त 2014- आर्मी रिक्रूटमेंट एग्ज़ाम
  • जून 2015- AIPMT परीक्षा लीक
  • मार्च 2016- SSC CPO (SI/ASI) लिखित परीक्षा लीक
  • जून 2016- BA 1st इयर इंग्लिश का पेपर (दिल्ली यूनिवर्सिटी)
  • जुलाई 2016- NEET 2 पेपर लीक
  • फ़रवरी 2017- आर्मी रिक्रूटमेंट पेपर लीक
  • मई 2017- SCC MTS पेपर लीक
  • मई 2017- NEET पेपर लीक
  • 2018- कंबाइंड ग्रेजुएशन लेवल एग्ज़ाम लीक
  • मार्च 2018- क्लास 10th का गणित और 12th का इकोनॉमिक्स पेपर लीक
  • दिसंबर 2018- गुजरात पुलिस कॉन्स्टेबल रिक्रूटमेंट पेपर लीक
  • मार्च 2019- इग्नू का MCA और BCA के थर्ड सेमेस्टर का पेपर लीक
  • मार्च 2019- महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं कक्षा के दो पेपर लीक
  • फ़रवरी 2020- यूपी बोर्ड का 12वीं का ENGLISH पेपर लीक
  • सितंबर 2020- नेशनल लॉ एडमिशन टेस्ट का पेपर लीक
  • फ़रवरी 2020- मणिपुर का 11th बोर्ड का पेपर लीक
  • नवंबर 2021- UPTET का पेपर लीक
  • दिसंबर 2021-GSSSB का पेपर लीक
  • मई 2022- BPSC कंबाइंड प्रिलिम्स पेपर लीक
  • मार्च 2023- तेलंगाना SPSC असिस्टेंट इंजीनियर पेपर लीक
  • मार्च 2023- असम में HSLC पेपर लीक
  • फ़रवरी 2024- यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा लीक
  • फ़रवरी 2024- RO/ARO पेपर लीक
  • मई 2024- NEET पेपर लीक
  • जून 2024- UGC NET पेपर लीक

नेता प्रतिपक्ष ने शिक्षा मंत्री पर कसा तंज

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शिक्षा मंत्री के बयान पर तंज कसा. उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, जो भारत की जमीनी हकीकत से कोसों दूर हैं…दावा करते हैं कि पिछले 7 सालों में कोई पेपर लीक नहीं हुआ है. दुर्भाग्यपूर्ण सच्चाई यह है कि भारतीय परीक्षा प्रणाली अमीरों के हाथों में बिक चुकी है, जिससे लाखों छात्र परेशान हैं. यह मुद्दा व्यवस्थागत है और इसे झूठ से लदे राजनीतिक प्रचार का सहारा लेने के बजाय ईमानदारी से संबोधित किया जाना चाहिए.

वहीं, संसद के बाहर राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ” शिक्षा मंत्री जी को NEET के मुद्दे पर जवाब देना चाहिए. मंत्री जी ने सुप्रीम कोर्ट और प्रधानमंत्री की बात की, लेकिन वे यह नहीं बता पा रहे हैं कि वो NEET के मुद्दे पर क्या कर रहे हैं? देश के युवाओं को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. हम चाहते हैं कि सरकार इसपर चर्चा करे, लेकिन वे तैयार नहीं हैं. हम ये मुद्दा उठाते रहेंगे और सरकार पर दबाव बनाते रहेंगे.


Also Read-

“MSP की गारंटी और कर्जमाफी…..”, बजट 2024 में क्या किसानों की मांगे होंगी पूरी?

मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *