Table of Contents
Rahul Gandhi met Dalit Family: राहुल गांधी एक ऐसे व्यक्ति हैं जो सिर्फ बातें नहीं करते. वो अपनी कही बातों को निभाते भी हैं. जैसा कि हम सभी जानते हैं राहुल गांधी लंबे समय से जाति जनगणना की मांग कर रहे हैं. वो पूरी बुलंदी से इस मांग को मोदी सरकार के सामने रख रहे हैं. राहुल गांधी चाहते हैं कि देश में हर वर्ग को उनका बराबर अधिकार मिले, चाहे वो दलित वर्ग हो या पिछड़ा. इसके लिए राहुल गांधी हर वर्ग के लोगों से मिल रहे हैं, उनकी तकलीफें समझ रहे हैं और उनकी समस्याओं पर बात कर रहे हैं.
Rahul Gandhi ने की दलित परिवार से मुलाकात
इसी कड़ी में राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर में दलित अजय तुकाराम सनदे से मुलाकात की. राहुल गांधी अजय तुकाराम के घर गए, उनके परिवार से मिले. राहुल गांधी ने उनके घर पर खाना भी बनाया और तुकाराम के परिवार के साथ बैठकर खाना खाया. राहुल गांधी ने इस दौरान तुकाराम से दलितों के मुद्दों पर बात की और उनसे जानने की कोशिश की कि एक दलित परिवार आज के समाज में क्या कुछ झेल रहा है.
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की इस मुलाकात की वीडियो कांग्रेस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से शेयर किया है. पार्टी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, “नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कोल्हापुर, महाराष्ट्र में अजय तुकाराम सनदे और अंजना तुकाराम सनदे के घर पर उनसे मुलाकात की. जाति और भेदभाव पर बात करते हुए उन्होंने दलित किचन, उनके खानपान और संस्कृति के डॉक्यूमेंटेशन के महत्व पर चर्चा की.”
दलित के घर राहुल गांधी ने बनाया खाना
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बात करते हुए अजय तुकाराम सनदे ने बताया कि आज भी उनके परिवार को लोग घृणित नजर से देखते हैं. उनके घर का खाना नहीं खाते. उन्होंने बताया कि अगर वो किसी बर्तन को छू देते हैं तो सवर्ण लोग उस बर्तन को आग में डालने के बाद ही हाथ लगाते हैं. अजय तुकाराम सनदे के साथ बातचीत करते हुए राहुल गांधी ने उनके घर पर खाना भी बनाया. इसके बाद पूरे परिवार के साथ बैठकर राहुल गांधी ने खाना खाया.
Also Read-
नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री जनगणना में देरी क्यों कर रहे हैं, कांग्रेस नेता ने उठाए सवाल
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा