Table of Contents
Rahul Gandhi-Akhilesh Yadav: जम्मू-कश्मीर में आज नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की मौजूदगी में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उमर अब्दुल्ला के अलावा सुरेंद्र चौधरी ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है. वहीं सकीना इट्टू और जावेद राणा ने भी मंत्री पद की शपथ ली है.
शपथ ग्रहण समारोह श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में हुआ. शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, सुप्रिया सुले, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव समेत इंडिया गठबंधन के तमाम नेता मौजूद थे.
साथ बैठे नजर आए राहुल-अखिलेश (Rahul Gandhi-Akhilesh Yadav)
उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव अगल-बगल बैठे नजर आए. दोनों की तस्वीर बाहर आयी है तब से इसे लेकर चर्चा शुरु हो गई है. माना जा रहा है कि दोनों नेताओं में यूपी में होने वाले उपचुनाव को लेकर बात हुई होगी.
बता दें कि यूपी में उपचुनाव का ऐलान हो चुका है. समाजवादी पार्टी ने 6 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं. ऐसे में बाकी बची 3 सीटें पर कांग्रेस के प्रत्याशी उतारे जा सकते हैं. वहीं एक सीट मिल्कीपुर पर अभी चुनाव नहीं होना है.
लगाए जा रहे थे कयास
गौरतलब है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि क्या यूपी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी अकेली चुनाव लड़ेगी या इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस का साथ लेगी. क्योंकि हरियाणा में कांग्रेस ने अकेले ही चुनाव लड़ा था. हालांकि बीते दिनों अखिलेश यादव ने बयान देकर साफ कर दिया कि दोनों पार्टियां एक साथ उपचुनाव लड़ेगी. इस बीच सपा मुखिया और राहुल गांधी (Rahul Gandhi-Akhilesh Yadav) एक साथ बैठे नजर आए तो चर्चाएं तेज हो गई हैं.
Also Read-
खाने में पेशाब मिलाती थी नौकरानी, फिर जो हुआ…
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा