Table of Contents
BJP Leader on Priyanka Gandhi: यूपी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया है. जिसके बाद सियासत गरमा गई है. दरअसल भाजपा नेता ने कहा कि लड़की लड़ नहीं पाई और भाग ही गई. भाजपा नेता के इस अभद्र टिप्पणी से भड़के यूपी कांग्रेस के संगठन महासचिव अनिल यादव ने दिनेश प्रताप सिंह के घर के बाहर कालिख पोत दिया. इसकी वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
प्रियंका गांधी को लेकर क्या बोले दिनेश प्रताप सिंह? (Priyanka Gandhi)
भाजपा नेता दिनेश प्रताप सिंह ने प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा, “अन्ततः लड़की लड़ नहीं पाई और भाग ही गई वहां जहां लड़ना न पड़े. बूढ़ी जो हो गई.”
भाजपा नेता के इस बयाान के बाद कांग्रेस की सोशल मीडिया हेड सुप्रिया श्रीनेत ने भी पलटवार किया है. सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, “दिनेश सिंह आप निकम्मे मंत्री तो हैं ही उससे ज़्यादा घटिया इंसान हैं. यह भाषा किसी शालीन व्यक्ति की तो हो ही नहीं सकती. आपने ना सिर्फ़ अपनी बल्कि BJP की असलियत और महिलाओं के प्रति गंदी सोच एक बार फिर उजागर कर दी. BJP में जाने की पहली शर्त महिलाओं का तिरस्कार है – शर्मनाक…”
वायनाड में होगा उपचुनाव
बता दें कि चुनाव आयोग ने मंगलवार (15 अक्टूबर) को महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान किया. इसके साथ ही 15 राज्यों की 47 विधानसभा सीटों और केरल की वायनाड लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव की तारीखों का भी ऐलान किया है. वायनाड लोकसभा सीट पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी. इसके नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रायबरेली और वायनाड दोनों सीटों से चुनाव लड़ा था. राहुल गांधी ने दोनों सीटों पर जीत दर्ज की थी. इसके बाद राहुल गांधी ने वायनाड लोकसभा सीट छोड़ने की घोषणा की थी और रायबरेली लोकसभा सीट से सांसद बने रहने का फैसला किया था. तब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ऐलान किया था वायनाड सीट से प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) उपचुनाव लड़ेंगी.
Also Read-
राहुल-अखिलेश की इस तस्वीर ने बढ़ाई यूपी में सियासी हलचल
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा