Rahul Gandhi in Valmiki Temple
Table of Contents
Rahul Gandhi in Valmiki Temple: आज महर्षि वाल्मीकि जयंति के मौके पर लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दिल्ली के मंदिर मार्ग पर स्थित महर्षि वाल्मीकि मंदिर में पूजा अर्चना की. राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर मंदिर की तस्वीरें की साझा की. राहुल गांधी ने तस्वीरें साझा करते हुए बताया कि इस परिसर में महात्मा गांधी ने वाल्मीकि समाज के साथ काफी वक्त बिताया था. नेता विपक्ष को मंदिर परिसर के उस कमरे में भी जाते देखा गया जहां महात्मा गांधी 200 से अधिक दिनों तक रहे थे.
वाल्मीकि मंदिर पहुंचे Rahul Gandhi
नेता विपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, “महाकाव्य रामायण के रचनाकार, आदिकवि महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती पर आप सभी को शुभकामनाएं. आज सुबह इस सुअवसर पर दिल्ली में वाल्मीकि मंदिर में दर्शन किए. इस परिसर में महात्मा गांधी जी ने वाल्मीकि समाज के साथ काफी वक्त बिताया था – बापू निवास में कुछ समय रुककर प्रेरणा प्राप्त की. मानवता को प्रेम और करुणा युक्त सत्य, न्याय और समरसता का मार्ग दिखाने वाले महान तपस्वी महर्षि वाल्मीकि जी को शत् शत् नमन.”
कौन थे महर्षि वाल्मीकि?
बता दें कि वाल्मीकि ने महाकाव्य रामायण की रचना की थी, जिसके बाद उन्हें महर्षि की उपाधि मिली थी. महर्षि वाल्मीकि ने रामायण संस्कृत में लिखा था जिस चलते उन्हें संस्कृत के पहले कवि के रूप में भी जाना जाता है. कहानियां बताती हैं कि महर्षि वाल्मीकि का असली नाम रतनाकर था. वो डाकू थे और वन में रहकर लोगों को लूटते थे. इसी से परिवार का पालन-पोषण करते थे.
एक बार उन्होंने नारद मुनि को लूटने की कोशिश की, तब नारद मुनि ने उन्हें शिक्षा दी. जिससे रतनाकर का हृदय परिवर्तन हुआ. इसके बाद रतनाकर तपस्या में लीन हो गए. आगे चलकर उनका नाम वाल्मीकि इसलिए पड़ा क्योंकि तपस्या करते वक्त चींटियों ने उनके शरीर पर चढ़कर बांबी बना ली थी.
Also Read-
भाजपा नेता ने प्रियंका गांधी पर की अभद्र टिप्पणी, कांग्रेस ने सिखाया सबक
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा