Position of India in World Bank Report
Table of Contents
Position of India in World Bank Report: वर्ल्ड बैंक का ताजा रिपोर्ट ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. दरअसल विश्व बैंक की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में 2024 में करीब 12.9 करोड़ भारतीय अत्यधिक गरीबी में जीवन यापन कर रहे हैं. इन भारतीयों की रोज की कमाई 181 रुपए से भी कम है. वहीं साल 1990 में यह संख्या 43.1 करोड़ थी. यह रिपोर्ट भारत की सच्चाई है. मोदी सरकार जो बड़े बड़े दावे करती है, उसकी हकीकत इस रिपोर्ट ने सामने ला दी है.
विश्व बैंक की मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, उच्च गरीबी मानक के साथ मध्य आय वाले देशों के लिए गरीबी की तय सीमा प्रतिदिन 576 रुपये है, लेकिन जनसंख्या वृद्धि के चलते 1990 की तुलना में 2024 में अधिक भारतीय गरीबी रेखा से नीचे रह रहे हैं.
ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भी पीछे India
यही नहीं, भारत ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भी बहुत पीछे है. इस साल भारत 127 देशों में 105वें नंबर पर है. जबकि नेपाल 68, श्रीलंका 56 और बांग्लादेश 84वें नंबर है. यानी इन देशों का हालत भारत से बेहतर है. वहीं पाकिस्तान की रैंकिंग 109 है. इसका मतलब है कि पाकिस्तान हमसे थोड़ा ही पीछे है.
फेल हुई मोदी सरकार
ये आंकड़े ये बताते हैं कि मोदी सरकार हर क्षेत्र में बुरी तरह से विफल हुई है. मोदी सरकार ने भारत (India) को दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का वादा किया था, लेकिन आज उन्होंने भारत को सबसे पीछे लाकर खड़ा कर दिया है. विपक्षी पार्टी कांग्रेस लगातार मोदी सरकार को इन मुद्दों पर घेर रही है और सवाल कर रही है कि आखिर कब मोदी सरकार अपने किए वादों को पूरा करेगी. लेकिन मोदी सरकार जवाब देने के बजाय एकदम चुप है. जो यह दर्शाता है कि वो अपने वादों को पूरा नहीं करने वाली है.
Also Read-
वाल्मीकि जयंती पर मंदिर पहुंचे राहुल गांधी, की पूजा-अर्चना
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा