Narendera Modi as PM

Narendera Modi as PM

Share this news :

Narendera Modi as PM: देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने साल 2014 में ही भविष्यवाणी कर दी थी कि नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना देश के लिए विनाशकारी होगा. पूर्व पीएम की कही हुई ये बात सच साबित हो गई. आज भारत हर तरफ से बुरी हालत में है. देश में महंगाई चरम पर है, खाने पीने से लेकर घरेलू सामान तक हर चीज की कीमत बेतहाशा बढ़ रही है. देश में नौकरी नहीं है, देश के युवा बेरोजगार भटक रहे हैं. अगर उन्हें नौकरी का मौका मिल रहा है तो पेपर लीक हो जा रहे हैं.

इससे भी बद्तर तो तब हो जा रहा जब युवा अपनी मांगें सरकार के सामने रख रहे हैं. चाहे बिहार हो, यूपी हो या मध्य प्रदेश, जहां भी युवा पेपर लीक या परीक्षा में धांधली का विरोध कर रहे हैं, वहां उनके साथ बदसलूकी कर रही है भाजपा सरकार. ये सब मोदी राज में हो रहा है. देश का प्रधानमंत्री चुप्पी साधे सब देख रहा है और भारत को झूठे सपने दिखा रहा है.

अर्थव्यवस्था हुई बर्बाद (Narendera Modi as PM)

मोदी सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को किस कदर बर्बाद किया है,, इसका अंदाजा आप इन 7 चौंकाने वाले आंकड़ों से लगाइए. मोदी राज में सोना गिरवी रख कर लोन में 50% इजाफ़ा हुआ है, लोन लेकर ना चुकाने वालों में 30% वृद्धि हुई है. ज़रूरी समान और सेवाओं पर खर्च घट गया है, कार की बिक्री 4 सालों में सबसे धीमी हो चुकी है. भारत का घरेलू क़र्ज़ बढ़कर GDP का 42.9% हो गया है. पिछले 5 सालों में इंजीनियरिंग और मैन्युफ़ैक्चरिंग के वेतन में मात्र 0.8% की वृद्धि देखी गई है. डॉलर के मुक़ाबले रुपया सबसे नीचे 85.99 पर पहुँच गया है.

अब आप बताइए, क्या ऐसे भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन पाएगा. इसका जवाब एकदम साफ और सरल है, नहीं. भारत तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने से पहले दुनिया की सबसे बद्तर अर्थव्यवस्था जरूर बन जाएगा. लेकिन मोदी सरकार (Narendera Modi as PM) को इसकी चिंता कहां है.. उन्हें तो इस बात कि फिक्र है कि उनके मित्र को दूसरे देशों से प्रोजेक्ट्स कैसे दिलाए जाए. देश की सरकारी संपत्ति को कैसे बेचा जाए और इससे भी मन भर जाए तो देश में हिंदू मुस्लिम करके कैसे जनता के बीच फूट डाली जाए और वोट बैंक बढ़ाया जाए.

रुपए में रिकॉर्ड गिरावट

कांग्रेस सरकार ने देश को IIT, IIM, BHEL जैसी जितनी भी सरकारी संस्थाएं दी थीं, मोदी सरकार ने सभी को प्राइवेट हाथों में बेच दिया. जिससे सबसे पहले देश में सरकारी नौकरी कम हो गई. कई युवा बेरोजगार हो गए. जो नरेंद्र मोदी (Narendera Modi as PM) रुपया गिरने पर यूपीए की सरकार को कोसते नहीं थकते थे, उनकी सरकार में रुपया अब तक के इतिहास में सबसे कमजोर करंसी बन गया है.

नफरत बांटती सरकार

मोदी सरकार (Narendera Modi as PM) की करामात यही खत्म नहीं हुई. जब इतना करने के बाद भी मोदी सरकार का मन नहीं भरा तो देश में हिंदू मुस्लिम की राजनीति शुरु कर दी. आज देश में हिंदू मुस्लिम आपस में बंट गए हैं. वो एकता जिसपर ये देश टिका हुआ था, उसे मोदी सरकार ने अपने फायदे के लिए कुचल दिया है. देश के इतने बड़े पद पर होने के बाद भी बेशर्मी से पीएम मोदी धर्म की राजनीति करते हैं. इससे देश पतन की ओर ही तो जाएगा.


Also Read-

Manmohan Singh: डा. मनमोहन सिंह का शानदार सफर, जान मुरीद हो जाएंगे आप

मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *