यूपी में पुलिस भर्ती परीक्षा के बाद अब यूपी बोर्ड की 12वीं का पेपर लीक हो गया है. जिसका फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 12वीं के जीव विज्ञान और गणित का पेपर गुरुवार को परीक्षा शुरू होने से पहले लीक हो गया.
आगरा के जिला पर्यवेक्षक मुकेश अग्रवाल ने स्वीकार किया कि जो पेपर वायरल हुआ है वही परीक्षा में आया भी है. गुरुवार को सेकेंड शिफ्ट में इंटरमीडिएट के जीव विज्ञान और गणित की परीक्षा चल रही है. सेकेंड शिफ्ट की परीक्षा 2 बजे शुरू हुई. इसके करीब बीस मिनट बाद ऑल प्रिंसिपल आगरा ग्रुप पर जीव विज्ञान के साथ ही गणित का पेपर ग्रुप डाला गया.
जीव विज्ञान के पेपर का कोड 368 जीएल और सीरियल 153 है. पेपर के सभी पन्नों को ग्रुप में डाला गया. इसके अलावा गणित के पेपर का कोड 324 एफसी है. जैसे ही ग्रुप में पेपर शेयर किया गया, ग्रुप में जुड़े लोग कमेंट करने लगे. एक व्यक्ति ने लिखा, ये क्या हो रहा है, पेपर लीक हो गया क्या. किसी विद्यालय ने पेपर आउट किया है मैथ और बायो का. इसके बाद ही पेपर को ग्रुप से डिलीट कर दिया गया.