उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से बीजेपी के सांसद उपेंद्र सिंह रावत को भाजपा ने फिर टिकट दिया. मगर वह टिकट मिलने की खुशी ज्यादा देर तक नहीं मना पाए. टिकट मिलने के बाद ही भाजपा सांसद ऐसे विवाद में फंस गए कि अब उनकी चर्चा देशभर में की जा रही है. दरअसल जैसे ही सांसद उपेंद्र सिंह रावत को भाजपा ने फिर से लोकसभा का टिकट दिया, सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा वायरल हुआ, जिससे हड़कंप मच गया.
दरअसल, दोबारा टिकट मिलने के 24 घंटे के अंदर उपेंद्र सिंह रावत का अश्लील वीडियो वायरल हो गया. सांसद के निजी सचिव दिनेश रावत ने इसे सांसद की राजनीतिक छवि खराब किए जाने का षड्यंत्र बताया है. उन्होंने नगर कोतवाली में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा भी लिखाया है.हालांकि सोशल मीडिया यूजर दावा कर रहे हैं कि यह नेता जी की ही करतूत है. यह मामला DeepFake AI तकनीक का बिलकुल नहीं है.
कोई चुनाव नहीं लड़ूँगा: उपेंद्र सिंह रावत
हालांकि इन विवादों के बीच भाजपा एक बार फिर बैकफुट पर है. बीजेपी सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने भी चुनावी मैदान से किनारा कर लिया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कहा है कि मेरा एक एडिटेड वीडियो वायरल किया जा रहा है जो DeepFake AI तकनीक द्वारा जेनरेटेड है, जिसकी FIR मैंने दर्ज करा दी है,इसके संदर्भ में मैंने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष से निवेदन किया है कि इसकी जाँच करवायी जाये. जबतक मैं निर्दोष साबित नहीं होता सार्वजनिक जीवन में कोई चुनाव नहीं लड़ूँगा.
दरअसल सोशल मीडिया पर कई अश्लील वीडियो वायरल हुए. दावा किया गया कि ये वीडियो भाजपा सांसद उपेंद्र सिंह रावत के हैं. इन कथित अश्लील वीडियो में विदेशी महिलाएं नजर आ रही हैं. वायरल वीडियो की खबर आग की तरह फैली. भाजपा सांसद के समर्थक भी टिकट मिलने का जश्न ज्यादा समय तक नहीं मना पाए और एक बड़ा विवाद उनके सामने आ गया.