CAA Rules: दिल्ली में पाकिस्तानी शरणार्थियों का आतंक जारी है. शुक्रवार को पाकिस्तानी शरणार्थियों ने दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय के बाहर हुड़दंग किया . इससे पहले गुरुवार को हिंदू शरणार्थियों ने सीएम केजरीवाल के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी की थी. ऐसे में एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पाकिस्तानी शरणार्थियों के प्रदर्शन को लेकर सवाल उठाए हैं.
दिल्ली में हुड़दंग कर रहे पाकिस्तानी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर पाकिस्तानी शरणार्थियों के हुड़दंग की वीडियो पोस्ट करते हुए कहा है कि इन पाकिस्तानियों की हिम्मत? पहले हमारे देश में ग़ैर क़ानूनी तरीक़े से घुसपैठ की, हमारे देश का क़ानून तोड़ा. इन्हें जेल में होना चाहिए था. इनकी इतनी हिम्मत हो गयी कि हमारे देश में प्रदर्शन कर रहे हैं, हुडदंग कर रहे हैं? CAA आने के बाद पूरे देश में पाकिस्तानी और बांग्लादेशी फैल जाएँगे और लोगों को परेशान करेंगे. बीजेपी इन्हें अपना वोट बैंक बनाने के स्वार्थ में पूरे देश को परेशानी में धकेल रही है.
केजरीवाल ने किया है CAA का खुलेआम विरोध
गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने CAA का विरोध किया था. केजरीवाल ने CAA को लेकर कहा था कि इस कानून के लागू होने के बाद 1947 से भी बड़ा माइग्रेशन होगा. इस कानून के लागू होने से पाकिस्तान के लोग भारत आएंगे, ये कितना सुरक्षित होगा. चोरी, बलात्कार, डकैती और दंगे बढ़ेंगे. अगर आपके घर के पास पाकिस्तान, बांग्लादेश से लोग आकर झुग्गी बनाकर रहने लगें तो क्या आप पसंद करोगे?
अपने इस बयान के बाद गुरुवार को सीएम केजरीवाल ने कहा कि मैंने कल बताया था कि किस तरह CAA देश के लिए खतरनाक है और कैसे इसके लागू होने से देश भर में भारी संख्या में पड़ोसी देशों से घुसपैठिए आ जाएंगे.
Also Read: भारत में 67 लाख बच्चों को नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा