Asaduddin Owaisi says Jai Palestine: 18वीं लोकसभा का सत्र 24 जून से शुरू हो गया. सबसे पहले प्रधानमंत्री ने सदन के सदस्य के रूप में शपथ ली. इसके बाद पक्ष- विपक्ष के अन्य सांसदों ने भी शपथ ली. सांसदों की शपथ ग्रहण का सिलसिला आज सत्र के दूसरे दिन भी जारी है. इसी क्रम में आज असदुद्दीन ओवैसी ने शपथ ली, लेकिन उनकी शपथ के बाद विवाद पैदा हो गया है. दरअसल, अससुद्दीन ओवैसी ने सासंद पद की शपथ लेने के दौरान जय भीम, जय तेलंगाना और बाद में जय फलिस्तीन कह दिया.
इसके बाद ही सदन में भारतीय जनता पार्टी के सांसदों की ओर से हंगामा शुरू कर दिया गया. मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मेरठ से भारतीय जनता पार्टी के सांसद अरुण गोविल ने जय श्री राम कहा. संस्कृत में शपथ लेने के बाद जब गोविल ने ‘जय श्री राम’ कहा. इसके बाद ही सदन में इसके जवाब में जय अवधेश कहा जाने लगा. अवधेश प्रसाद ने अयोध्या से बीजेपी सांसद लल्लू सिंह को हराया है. जब से सत्र शुरू हुआ है वो राहुल गांधी और अखिलेश यादव के साथ बैठे रहे हैं.
राहुल गांधी ने भी ली शपथ
वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी सदन के सदस्य के रूप में शपथ ले ली. राहुल गांधी ने शपथ लेने के दौरान जय हिंद और जय संविधान कहा. गौरतलब है कि 18वीं लोकसभा का सत्र 24 जून से शुरू हो गया. उसके साथ ही विपक्ष नीट और मणिपुर के मसले पर सरकार को घेरना भी शुरू कर दिया है. कल शिक्षा मंत्री की शपथ के दौरान नीट-नीट के नारे लगे. जबकि दूसरे दिन आज सदन मणिपुर-मणिपुर के नारों से गूंज उठा.
इन सबको देखते हुए कहा जा सकता है कि इस बार सरकार के समाने एक मजबूत विपक्ष की चुनौती सामने है और सरकार के लिए विपक्ष के तीखे सवालों का जवाब देना आसान नहीं होगा.