Accident in Pragati Maidan Tunnel: दिल्ली के प्रगति मैदान में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को प्रगति मैदान में एक और सड़क हादसा हो गया, जिसमें पुलिस सब इस्पेक्टर की मौत हो गई है. रविवार को प्रगति मैदान टनल से जाते वक्त अचानक सब इस्पेक्टर एन. के. पवित्रन की स्कूटी फिसल गई. आनन फानन में घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
कैमरे में कैद हुई दुर्घटना
एन. के. पवित्रन पूर्वी जिले की क्राइम टीम में थे. वह आई एक्स्टेंशन में रहते थे. बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना घर लौटते हुई है. पवित्रन की स्कूटी 27 अप्रैल की देर रात प्रगति मैदान टनल के अंदर एक डिवाइडर से टकरा गई, जिसके बाद उनकी मौत हो गई. यह घटना टनल के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
टनल में पानी भरने से बढ़ी फिसलन
सीसीटीवी वीडियो में देखा जा सकता है कि एसआई पवित्रन डिवाइडर से टकरा गए और सड़क (Accident in Pragati Maidan Tunnel) पर गिर गए. दरअसल, टनल के अंदर हमेशा पानी भरा रहता है. जिससे कारण फिसलन अधिक रहती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, माना जा रहा है कि पानी के कारण ही एसआई की बाइक फिसली होगी. पुलिस फिलहाल हर एंगल से मामले की जांच करने की बात कह रही है.
Also Read-
NDA उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना जर्मनी फरार, यौन शोषण के हजार से ज्यादा वीडियो वायरल