दिल्ली का 'दंगल' बना 'शीशमहल'! जनता का पैसा लूट Arvind Kejriwal ने लगाए लाखों के पर्दे

दिल्ली का 'दंगल' बना 'शीशमहल'! जनता का पैसा लूट Arvind Kejriwal ने लगाए लाखों के पर्दे

Share this news :

Arvind Kejriwal: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है. 8 फरवरी को दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा. लेकिन उससे पहले दिल्ली में राजनीति गरमाई हुई थी. हर पार्टी बैटिंग करने के मूड में है. इसी बीच दिल्ली में शीश महल का भी मुद्दा विपक्षी पार्टियां लगातार उठा रही है. बता दें कि ये वहीं शीश महल (सीएम आवास) है. जिसमें दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) रहा करते थे.

कोविड-19 के दौरान चर्चा में आया था शीश महल

देशभर में जब लॉकडाउन लगा था पूरा देश कोरोना महामारी की चपेट में आ गया था तब दिल्ली के तत्कालीन सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) अपने मुख्यमंत्री आवास ( जिसे भाजपा और कांग्रेस शीश महल) का 2020-21 में नवीनीकरण कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने जनता की फिक्र छोड़ अपने ऐशो आराम के लिए अंधाधुंध पैसा बहा रहे थे.

शीश महल में लगे हैं 96 लाख के पर्दे

अरविंद केजरीवाल ने सीएम आवास के नवीनीकरण के लिए करोड़ रुपये खर्च गए. बता दें कि अरविंद केजरीवाल रिनोवेट हुए आवास का काम लोक निर्माण विभाग द्वारा किया गया था.  ऑडिट रिपोर्ट के मुताबिक, शुरुआत में इस रिनोवेशन की लागत 7.91 करोड़ रुपये बताई गई थी. लेकिन बाद में 2020 में करीब 8.62 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया. हालांकि जब 2022 में इसका काम पूरा हुआ तो इसकी कुल लागत 33.66 करोड़ रुपये थी.

इस रिपोर्ट के अनुसार केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने अपने शीश महल के लिए 96 लाख के पर्दे, 39 लाख का किचन का सामान, 20 लाख की टीवी, 18 लाख का ट्रेडमिल और जिम का सामान, 16 लाख का कारपेट, 5 लाख का मिनीबार जैसी शानो-शौकत वाली चीजों पर जनता का खूब पैसा खर्च किया. शीशमहल में 13 लाख रुपये के बेड और सोफे हैं. सीएम आवास में 24 सोफा, 76 टेबल और 45 कुर्सियां लगाई गई हैं, इसके अलावा 50 एसी लगवाए गए हैं. ये ऐसी किचन, बाथरूम, जिम जैसी सभी जगहों पर लगे हैं.

दिल्ली विधानसभा चुनाव में शीश महल अकेला ऐसा मुद्दा नहीं है जिसे भाजपा और कांग्रेस केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के खिलाफ अपना हथियार बना रही है. ऐसे कई और भी मुद्दे है जिनसे विपक्ष केजरीवाल को घेरने में लगा हुआ है. ज्ञात होगा कि जब- जब दिल्ली में चुनाव होते है तब केजरीवाल जनता को लुभाने के लिए बड़े -बड़े वादे करते हैं.

दिल्ली की महिला को केजरीवाल का एक और जुमला

पिछली बार भी दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने दिल्ली की जनता से वादा किया था कि वह दिल्ली की महिलाएं को 1000 हजार रुपये देंगे. लेकिन उन्होंने अभी तक नहीं दिया. बल्कि इसके बजाए केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दिल्ली की महिलाओं को एक और जुमला दे दिया है.

अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि इस बार उनकी सरकार दिल्ली में आती है तो दिल्ली की हर महिला को 2500 रुपये दिए जाएंगे. बता दें कि यहीं वादा केजरीवाल ने पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले किया था और चुनाव भी जीत लिया. लेकिन वहां भी आम आदमी पार्टी की सरकार ने पंजाब की महिलाओं से ये वादा पूरा नहीं किया है.


Also Read-

केजरीवाल निकले फेकूंवाल, अब दिल्ली को कांग्रेस का सहारा

मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *