Atishi Marlena

Atishi Marlena

Share this news :

Atishi Marlena: आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता अतिशी ने शुक्रवार (12 अप्रैल) को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है. अतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार के खिलाफ बहुत बड़ा राजनीतिक षड्यंत्र प्लान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ दिनों में केंद्र सरकार दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने वाली है. उन्होंने कहा कि इसके संकेत पिछले कई दिनों से दिख रहे हैं.

‘नहीं हो रही अधिकारियों की पोस्टिंग’

अतिशी ने शुक्रवार को कहा कि पिछले कई महीनों से किसी भी सीनियर आईएएस अफसर की पोस्टिंग दिल्ली में नहीं हुई है. दिल्ली के अंदर कई विभाग खाली हैं, वहां पर अफसर पोस्टेड नहीं हैं, लेकिन फिर भी दिल्ली के अंदर किसी भी अफसर को नहीं लगाया जा रहा है.

इस दौरान अतिशी ने उपराज्यपाल द्वारा गृह मंत्रालय को लिखी जा रही चिट्ठियों पर भी आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल पिछले एक हफ्ते से गृह मंत्रालय को बिना किसी कारण के दिल्ली सरकार को लेकर चिट्ठियां लिख रहे हैं.

केजरीवाल को झूठे केस में गिरफ्तार किया गया

आप नेता अतिशी (Atishi Marlena) ने कहा कि एक पुराने केस को उठाकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव को बर्खास्त कर दिया गया है. यह सीएम केजरीवाल की सरकार गिराने की एक बड़ी साजिश है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और ईडी ने अरविंद केजरीवाल को एक झूठे केस में फंसा कर गिरफ्तार किया है. बीजेपी वाले दिल्ली में चुनाव नहीं जीत सकते इशलिए जनता द्वारा चुनी गई अरविंद केजरीवाल सरकार को गिराना चाहते हैं.

अतिशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी जैसी योजनाओं को बीजेपी सरकार कभी दिल्ली में लागू नहीं कर पाएगी. दिल्ली की हर महिला को हर महीने 1000 रुपए मिलने वाले हैं, इससे बीजेपी वालों को क्या दिक्कत है. इस योजना को रोकने के लिए राजनीतिक साजिश रची जा रही है. दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाना गैरकानूनी होगी.


Also Read-

Rahul Gandhi: ‘ये चुनाव गरीब और उद्योगपतियों के बीच का चुनाव है’, राजस्थान में गरजे राहुल गांधी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *