Pawan Khera Prediction: सात राज्यों के 13 सीटों पर हुए उपचुनाव में बड़ी जीत हासिल की है. 13 सीटों में से 10 सीटें इंडिया गठबंधन ने अपने नाम कर ली है. बीजेपी को मात्र 2 सीटों पर भी जीत मिली है. ऐसे में इंडिया गठबंधन के नेताओं के बीच जश्न का माहौल है. वहीं इस बीच कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनावी गिरावट के चरण में प्रवेश कर रही है, जैसा कि 2014 के बाद कांग्रेस ने किया था.
पवन खेड़ा ने कहा कि यह एक ट्रेंड है जो लोकसभा चुनावों से शुरू हुई और आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी आगामी सभी चुनाव हारती रहेगी. पवन खेड़ा ने आगे कहा कि हमारे लिए यह चलन 2014 में शुरू हुआ, जिसके बाद हम कई चुनाव हार गए और अब बीजेपी भी उसी दौर से गुजरेगी.
खड़गे ने किया जनता का आभार व्यक्त
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने विधानसभा उपचुनाव में इंडिया गठबंधन को मिली ऐतिहासिक जीत के बाद देश की जनता को धन्यवाद दिया है. अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट कर खड़गे ने कहा, “विधानसभा उपचुनाव के सकारात्मक परिणाम के लिए हम जनता के सामने नतमस्तक है. उन्होंने जहाँ-जहाँ कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों के लिए वोट किया, इसके लिए उनका तहेदिल से धन्यवाद व आभार.”
खड़गे ने आगे लिखा कि विपरीत परिस्थितियों में सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मेहनत और प्रयासों के लिए हम उनका अभिवादन करते है. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये जीत दर्शाती है कि जनता ने भाजपा के अहंकार, कुशासन और नकारात्मक राजनीति को अब सिरे से नकार दिया है. उन्होंने कहा कि यह मोदी-शाह के गिरते राजनीतिक साख का भी प्रबल प्रमाण है.
Also Read-
उपचुनाव में नरेंद्र मोदी को फिर मिली बड़ी हार, इंडिया गठबंधन ने 13 में से 10 सीटों पर मारी बाजी