Brij Bhushan Sharan Singh News: लोकसभा सभा चुनाव 2024 में टिकट कटने के बाद भी बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं. ताजा मामला बृजभूषण सिंह के बेटे और कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार करन भूषण सिंह से जुड़ा हुआ है. दरअसल, करन भूषण सिंह के काफिले की गाड़ी ने चार युवकों को रौंद दिया है. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हादसे के तुरंत बाद करन भूषण अपनी गाड़ी सड़क पर छोर फरार हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. साथ ही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. रिपोर्ट के अनुसार, घायलों की हालत अभी गंभीर बताई जा रही है. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें हाफदसे के बाद घायल सड़क पर तड़पते दिख रहे हैं.
लखीमपुर हादसे की याद दिला रही घटना
मिली जानकारी के अनुसार, हादसा कर्नलगंज के हुजूरपुर मार्ग पर हुआ. पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले लिया है. इस हादसे ने यूपी के लखीमपुर खीरी में हुए ऐसे ही एक हादसे की याद दिला दी है जिसमें बीजेपी नेता और केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा मोनू ने कुचल कर किसानों को मार डाला था. उस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई थी. एफआईआर के मुताबिक चार पीड़ितों को कथित तौर पर आशीष मिश्रा द्वारा चलाए जा रहे एक वाहन द्वारा कुचल दिया गया था.
Also Read: Delhi: अगर ऐसा ही रहा तो पानी पर जुर्माना लगा सकती है दिल्ली सरकार, जानें पूरा मामला