Chhindwara Mass Murder: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में एक ही परिवार के 8 लोगों की सामूहिक हत्याकांड का मामला सामने आया है. महुलझिर थाना क्षेत्र के गांव बोदल कछार के एक शख्स ने अपने ही परिवार के 8 लोगों की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. इसके बाद खुद भी पेड़ पर फांसी लगा कर जान दे दी. घटना मंगलवार देर रात को हुई थी.
परिवार की हत्या के बाद की आत्महत्या
मंगलवार देर रात दिनेश उर्फ भूरा ने सबसे पहले अपनी पत्नी (23) को कुल्हाड़ी से काटा, फिर मां (55), भाई (35), भाभी (30), बहन (16), भतीजा (5), दो भतीजी (4 और डेढ़ साल) को भी मार डाला. इसके बाद उसने ताऊ के घर जाकर 10 साल के बच्चे पर भी हमला किया, लेकिन वह जान बचाकर भाग निकला. इतने में बच्चे की दादी ने आकर शोर मचा दिया, जिससे आरोपी वहां से भाग निकला. पुलिस ने बताया की गांव से 150 मीटर दूर नाले के किनारे दिनेश का शव भी पेड़ से लटका हुआ मिला.
मानसिक स्थिति थी खराब
युवक ने ऐसा कदम (Chhindwara Mass Murder) क्यों उठाया, इसका कारण अभी सामने नहीं आ पाया है. आरोपी दिनेश की 21 मई को ही शादी हुई थी. बताया जा रहा है कि उसकी मानसिक ठीक नहीं थी. इसके लिए उसका होशंगाबाद में इलाज भी चल चुका है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है.
Also Read-
Delhi: अगर ऐसा ही रहा तो पानी पर जुर्माना लगा सकती है दिल्ली सरकार, जानें पूरा मामला