West Bengal

West Bengal

Share this news :

West Bengal Governor: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस पर राजभवन की महिला कर्मी ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. जिसके बाद से पश्चिम बंगाल की राजनीति में हड़कंप मच गया है.

न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, महिला का आरोप है कि वो 24 मार्च को स्थायी नौकरी का निवेदन लेकर राज्यपाल के पास गई थी. तब राज्यपाल ने बदसलूकी की. गुरुवार को फिर यही हुआ तो वह राजभवन के बाहर तैनात पुलिस अधिकारी के पास शिकायत लेकर गई. वहीं, दूसरी तरफ राज्यपाल ने इसे उन्हें बदनाम कर चुनाव में फायदा उठाने की साजिश करार दिया है.

मुझे बदनाम करने की साजिश: पश्चिम बंगाल गवर्नर

राज्यपाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, ‘ये मुझे बदनाम करने की साजिश है. मेरे ऊपर बेबुनियाद आरोप लगाए गए हैं. सत्य की जीत होगी. उन्होंने आगे कहा कि मैं बनावटी नरेटिव से डरने वाला नहीं. कोई मुझे बदनाम करके चुनावी फायदा चाहता है, तो भगवान भला करे. मैं भ्रष्टाचार-हिंसा के खिलाफ लड़ाई नहीं रोक सकता.’

रिपोर्ट के अनुसार, महिला ने गुरुवार शाम सात बजे हेयर स्ट्रीट थाने जाकर लिखित में शिकायत करते हुए दावा किया कि राज्यपाल ने उसके साथ दो बार छेड़खानी की. पहली घटना गत 24 अप्रैल को हुई. उसके बाद गुरुवार शाम राज्यपाल ने फिर उसके साथ छेड़खानी की. पुलिस की ओर से महिला का परिचय गोपनीय रखा गया है. जानकारी के अनुसार, महिला 2019 से राजभवन में अस्थायी रूप से कार्यरत है. वह राजभवन परिसर में स्थित हास्टल में रहती है.

Also Read: मोदी मॉडल का ‘निजीकरण’ देश के संसाधनों की लूट है: राहुल गांधी

Also Read: मोदी सरकार ने 62 % नए सैनिक स्कूलों को RSS और BJP नेताओं को सौंपा: रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *