Kangana Ranaut: बॉलीवुड अभिनेत्री और हिमाचल के मंडी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. कंगना ने अपने ताजा बयान में कहा है कि सही मायने में हमें आजादी 2014 में मिली थी.
दरअसल, रविवार को कंगना ने कुल्लू जिला के बंजार विधानसभा में कई चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया. इस दौरान एक बार फिर से कंगना ने दोहराया कि सही मायने में हमें 2014 में आजादी मिली. कंगना ने कहा, “हमारे पूर्वजों ने मुगलों की गुलामी देखी, उसके बाद अंग्रेजों की गुलामी देखी और फिर कांग्रेस का कुशासन देखा लेकिन सही मायने में 2014 में हमें आजादी मिली है, हमें स्वतंत्रता मिली है. सोचने की स्वतंत्रता, सनातन की स्वतंत्रता, अपना धर्म बनाने की स्वतंत्रता, इस देश को हिंदू-राष्ट्र बनाने की स्वतंत्रता.
कांग्रेस को कहा- देशद्रोही
जनसभा को संबोधित करते हुए कंगना रनौत ने कांग्रेस पार्टी को देशद्रोही करार दिया. उन्होंने कहा कि पिछले 6,7 साल में भारत अर्थव्यवस्था में 11 स्थान से पांचवें स्थान पर पहुंच गई है. उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था पांचवें स्थान पर पहुंचने पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई देश सतर्क हो गए हैं. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय शक्तियां और ताकतें कांग्रेस के साथ मिली हैं और कांग्रेस पहले से ही देशद्रोही थी.
उन्होंने आगे कहा कि कई देशों में हिंदुओं को प्रताड़ित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय ताकतें देश को तोड़ने का प्रयास कर रही हैं.
Also Read: Video: ‘यही हाथ आपके हालात बदलेगा’, सोनिया गांधी का देश की महिलाओं के नाम संदेश