Lok Sabha Election News: बहुजन समाज पार्टी को अब लोग मुखर होकर बीजेपी का ‘बी टीम’ कहने लगे हैं. हालांकि बसपा पर इस तरह के गंभीर आरोप ऐसे ही नहीं लग रहे हैं. बसपा ने हाल फिलाहल में कई ऐसे सबूत पेश किए हैं, जिन्हें देखने के बाद कोई नासमझ इंसान भी कह दे कि इस चुनाव में बसपा बीजेपी की मदद कर रही है.
बीजेपी की स्क्रिप्ट के हिसाब से काम कर रही बसपा
दरअसल, पहले चरण की वोटिंग तक बसपा ने ऐसा माहौल बनाया, जिसे देख लोग कहने लगे कि बसपा इस बार मजबूती के साथ दावेदारी कर रही है लेकिन दो चरणों के मतदान के बाद बसपा बीजेपी के स्क्रिप्ट के अनुरूप काम करने लगी. अब खबर आई है कि बीएसपी ने जौनपुर से अपनी प्रत्याशी श्रीकला रेड्डी को ड्रॉप कर दिया है. श्रीकला रेड्डी की जगह बीएसपी का टिकट निवर्तमान सांसद श्याम सिंह यादव को ही एक बार फिर से दे दिया गया है.
धनंजय सिंह की पत्नी का काट दिया टिकट
श्रीकला रेड्डी बाहुबली नेता धनंजय सिंह की पत्नी हैं. जो बेहद ही दमखम के साथ चुनावी मैदान में हैं. बसपा के टिकट पर लोग कहने लगे थे कि जौनपुर से श्रीकला रेड्डी चुनाव निकाल सकती हैं. लेकिन अब बसपा ने उनका टिकट काट दिया है. जिसका सीधा फायदा बीजेपी को होने वाला है. अब सवाल उठता है कि जिस सीट पर बसपा मजबूती से लड़ रही थी, वहाँ किसके इशारे पर अचनाक टिकट बदल दिया गया.
बीजेपी को फायदा पहुंचा रही बसपा
जौनपुर में समाजवादी पार्टी से बाबू सिंह कुशवाहा प्रत्याशी हैं जो कभी बीएसपी में बहुत ताकतवर होते थे. अति पिछड़ी जातियों में इनकी अच्छी पैठ है. दूसरी ओर बीजेपी से कृपाशंकर सिंह चुनावी मैदान में हैं. कृपाशंकर सिंह ने मुंबई में जीरो से शुरुआत की और पूर्वाचल के लोगों के नेता बन गए. काफी समय कांग्रेस में रहे. 2021 में बीजेपी में आ गए. ठाकुर बाहुल्य वाली जौनपुर सीट पर उनकी जाति से ठाकुर होने के चलते काफी फायदा मिलने वाला था. पर धनंजय सिंह के अपनी पत्नी को उम्मीदवार बनाने से बीजेपी को काफी नुकसान हो रहा था. लेकिन अब जब बसपा के टिकट पर श्याम सिंह यादव मैदान में आ गए हैं तो इसका असर इंडिया गठबंधन के वोटों पर पड़ेगा.
हालांकि, जौनपुर कोई पहली सीट नहीं है, जहां बसपा ने अपना प्रत्याशी बदला है. इससे पहले आजमगढ़ का प्रत्याशी भी बसपा बदल चुकी है. जिससे संदेह बीएसपी पर संदेह होना स्वभाविक हो गया.
Also Read: बीटेक छात्र ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- ‘जीने की इच्छा नहीं हो रही…’