Rahul Gandhi: लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान 1 जून को होने वाला है. इसके लिए कांग्रेस पूरे जोरो-शोरों से तैयारी कर रही है. इसी क्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार को चुनाव प्रचार के लिए ओडिशा पहुंचे. राहुल गांधी ने ओडिशा के बालासोर में कहा कि मोदी सरकार ने जवानों को मजदूर बना कर रख दिया है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हम सत्ता में आए तो अग्निवीर योजना को खत्म कर देंगे. हम जवानों को एक बार फिर जवान बनाएंगे.
हम सिर्फ देश के गरीबों की बात सुनेंगे
राहुल गांधी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जैसे ही हम गरीबों को पैसा देना शुरू करेंगे, ये मीडिया वाले कहेंगे- INDIA की सरकार गरीबों की आदत बिगाड़ रही है. उन्होंने कहा कि लेकिन हम मीडिया की बात नहीं सुनेंगे, क्योंकि आप अडानी-अंबानी के लोग हैं. हम सिर्फ देश के गरीबों, किसानों, मजदूरों की बात सुनेंगे.
‘मेरे ऊपर BJP ने 24 केस करवाए’
कांग्रेस नेता (Rahul Gandhi) ने आगे कहा हाल ही में एक बीजेपी नेता ने दावा किया कि भगवान जगन्नाथ नरेंद्र मोदी के भक्त हैं. उन्होंने कहा कि ये BJP के अहंकार का सबूत है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं BJP के खिलाफ लड़ता हूं. मेरे ऊपर BJP ने 24 केस करवा दिए हैं. ED ने 50 घंटे तक मुझसे पूछताछ की, मुझे 2 साल की जेल करवा दी, मेरी संसद सदस्यता छीन ली, मेरा घर ले गए. मैंने उनसे कहा- मुझे तुम्हारा घर नहीं चाहिए, मैं हिंदुस्तान के करोड़ों लोगों के दिलों में रहता हूं.
Also Read-
बलिया में BJP के पूर्व विधायक की गुंडागर्दी, बेटे संग मिलकर युवक को किया लहूलुहान, FIR दर्ज
‘अगर नवीन बाबू सच में BJP के खिलाफ हैं, तो…’,ओडिशा में बोले राहुल गांधी