Supriya Shrinate on Budget 2024
Supriya Shrinate Attack On BJP: लोकसभा चुनाव-2024 में उत्तर प्रदेश एक महत्वपूर्ण युद्ध का मैदान था. इसे चुनाव नतीजों से पहले बीजेपी का किला माना जा रहा था, लेकिन इस बार यूपी के दो लड़कों की जोड़ी राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने भगवा दल का ये किया ढहा दिया. बीजेपी उत्तर प्रदेश में आधी सीटों पर आ गई. बीजेपी को यूपी में घुटनों पर लाने में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
बीजेपी उत्तर प्रदेश में अयोध्या, चित्रकूट और श्रावस्ती जैसी कई अहम सीटे हारी. बीजेपी की इसी हार को लेकर अब कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने उस पर हमला बोला है. सुप्रिया श्रीनेत ने कहा “अयोध्या,चित्रकूट और श्रावस्ती की सीटें BJP ऐसे ही नहीं हारी.करोड़ों के आराध्य प्रभु श्री राम के अपमान का बदला लिया है हिंदुओं ने.इस सृष्टि के पालनहार को लाने के अहंकार का सबक़ तो स्वयं प्रभु ने सिखा दिया.राम ने अपने पुजारियों को आशीष और अपने व्यापारियों को हार दी.भक्त यह बात समझ रहा है. अंधभक्त तो अयोध्या को, हिंदुओं को और श्री राम को भी कोसने से पीछे नहीं हट रहे हैं.”
अयोध्या में हारी बीजेपी
दरअसल, अयोध्या में मंदिर को लेकर बीजेपी ने खूब प्रचार-प्रसार किया, यहां से बीजेपी ने लल्लू सिंह को टिकट दिया था. वो इससे पहले तीन बार सांसदी का चुनाव जीते थे, लेकिन इस बार लल्लू सिंह को समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद ने करीब 55 हजार मतों से हार का सामना करना पड़ा. गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन यानी कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने मिलकर चुनाव लड़ा. इंडिया गठबंधन ने 43 सीटों पर अपना परचम लहराया.
इस बार समाजवादी पार्टी ने यूपी में 62 सीटों तो और कांग्रेस ने 17 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे. बता दें कि, समाजवादी पार्टी 62 में से 37 सीटें और कांग्रेस को 17 में से छह पर जीत मिली, जबकि बीजेपी को महज 33 सीटें पर ही जीत मिली.