Congress

Congress

Share this news :

Congress On Adani: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तेलंगाना में दिए गए बयान के बाद सियासी माहौल गरमाया हुआ है. कांग्रेस पीएम मोदी के बयान पर हमलावर है. कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने गुरुवार (09 मई) को प्रेस कांफ्रेंस पर केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा.

सुप्रिया श्रीनेत ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने अपनी हार को देखते हुए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अडानी-अंबानी टेम्पो में भर-भरकर काला धन बांट रहे हैं. जब खुलासा कर ही दिया है तो अब क्या डरना, कराइए जांच.. अपने मित्रों के यहां छापा डलवाइए. विडंबना ऐसी कि प्रधानमंत्री आरोप लगा रहे हैं, लेकिन जांच एजेंसी और मीडिया को सांप सूंघ गया है.आप डरिए मत.. जांच कराइए, हम आपका साथ देंगे.

BJP में मचा हुआ है हड़कंप

कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा, ” मोदी जी के इस बड़े भ्रष्टाचार के खुलासे ने पूरी BJP और सरकार में हड़कंप मचाकर रख दिया है.लोग भयभीत हैं, क्योंकि उन्हें पता है, जब हार को देखकर मोदी जी अपने जिगर के टुकड़े को कुर्बान कर सकते हैं तो हम क्या चीज हैं? यही नहीं, सरकार में सबसे ज्यादा तो अमित शाह डरे हुए हैं. इसके अलावा, वे अफसर भी डरे हुए और वो अपना कैडर वापस मांग रहे हैं. अफसर इसलिए डरे हुए हैं कि नई सरकार आएगी तो हमसे पूछेगी कि नीति-निर्माण सिर्फ अफसरों के लिए क्यों किया गया?

राहुल गांधी ने कराया खुलासा

सुप्रिया श्रीनेत ने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी से भ्रष्टाचार का खुलासा अगर कोई कराया है तो वह राहुल गांधी ने कराया है. क्योंकि वही लगातार अडानी के भ्रष्टाचार पर बोलते आए हैं. इससे पहले कांग्रेस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से एक तस्वीर साझा की. कांग्रेस ने जो तस्वीर पोस्ट की है, उसमें पीएम मोदी प्राइवेट विमान पर सवार नजर आ रहे हैं. तस्वीर में जो प्राइवेट विमान दिख रहा है उसपर अडानी लिखा हुआ है.

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने तेलंगाना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने अब अंबानी- अडानी को “गाली देना” बंद कर दिया है. क्या कांग्रेस को बदले में उनसे पैसा मिला है. शहजादे घोषित करें. इस चुनाव में अंबानी-अडानी से कितना माल उठाया है. काले धन के कितने बोरे भरकर रुपये मारे हैं. क्या टेंपो भरकर नोट कांग्रेस के लिए पहुंचे हैं. क्या सौदा हुआ है.

Also Read: ‘हार की बौखलाहट के चलते अपने ही मित्रों पर हमलावर हो गए हैं’, सुप्रिया श्रीनेत का PM मोदी पर तीखा हमला

Also Read: ‘भाजपा चुनाव हार गयी है’, अखिलेश यादव ने की भविष्यवाणी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *