Tejashwi Yadav: लोकसभा चुनाव के 6 चरण के मतदान संपन्न हो चुके हैं. अब सातवां और आखिरी चरण का मतदान बचा हुआ है. इससे पहले बीजेपी और विपक्षी दलों के बीच जुबानी हमले तेज हो गए हैं. पीएम मोदी के एक हालिया बयान को लेकर सियासत गर्मा गई है. पीएम मोदी पर अब बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवार समेत कई विपक्षी नेताओं ने पीएम मोदी को निशाने पर लिया है.
दरअसल, शनिवार (25 मई) को पीएम मोदी ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि कुछ दिनों में राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव जेल जाएंगे.
तेजस्वी यादव ने दिया जवाब
राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने पीएम मोदी की धमकी का जवाब देते हुए कहा है कि बिहारी गुजराती ने नहीं डरता. तेजस्वी ने कहा, “ये झारखंड और दिल्ली नहीं है, ये बिहार है. एक बार हाथ लगाकर तो दिखाइए.” इसे लेकर तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी के नाम एक खत भी लिखा है. इस चिट्ठी में तेजस्वी ने सवाल करते हुए कहा है कि ऐसी धमकी देकर आप संविधान की धज्जियां नहीं उड़ा रहे हैं.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने दी प्रतिक्रिया
वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर सीएम केजरीवाल ने कहा, “कल बिहार में मोदी जी ने कहा कि कुछ दिनों में तेजस्वी यादव जेल जायेंगे. इस से साफ जाहिर है कि कौन जेल जाएगा, कितने दिन जेल में रहेगा, ये मोदी जी तय करते हैं. ये बात जब मैंने कुछ दिन पहले कही थी तो मुझसे पूछा गया कि ये मैं कैसे कह रहा हूं. कल मोदी जी ने पूरे देश के सामने कबूल किया.”
Also Read-
राजकोट अग्निकांड में अब तक 27 की मौत, गेम जोन के मालिक सहित 3 लोग गिरफ्तार