Rajkot Gaming Zone Fire

Rajkot Gaming Zone Fire

Share this news :

Rajkot Gaming Zone Fire: गुजरात के राजकोट में रविवार को टीआरपी गेम जोन में भीषण आग लग गई, जिससे 27 लोगों की जान चली गई. मरने वालों में 9 बच्चे भी शामिल हैं. गर्मियों को छुट्टी होने की वजह से वहां बच्चों की भीड़ ज्यादा थी. आग लगते ही मौके पर अफरा तफरी मच गई. आग लगने की वजह का अभी तक पता नहीं लग पाया है. जानकारी के मुताबिक, गेमिंग जोन में 1500 से 2000 लीटर डीजल और गो कार रेसिंग के लिए 1000 से 1500 लीटर पेट्रोल रखा गया था, जिसकी वजह से आग ने और भीषण रूप ले लिया.

सिविल अस्पताल में भर्ती घायल

मामले की शुरुआती जांच में सामने आया है कि गेमिंग जोन को फायर विभाग की ओर से एनओसी नहीं मिली थी. खबर ये भी है कि 2021 में बनकर तैयार होने के बाद भी गेमिंग जोन की तरफ से एनओसी के लिए कभी अप्लाई नहीं किया गया था. बता दें कि गेमिंग जोन में घायल होने वाले लोगों को राजकोट के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने बताया कि अभी भी एक व्यक्ति लापता है और उस वयक्ति की तालाश के लिए टीमें तैनात की जा रही हैं.

मामले में तीन लोग गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि राजकोट में स्थित गेमिंग जोन में जब आग लगी तब अंदर एक कोने में प्लास्टिक में लपेटकर फायर एक्सटिंग्यूसर रखे गए थे. अगह इन फायर एक्सटिंग्यूसर का सही समय पर इंस्टॉल करवा दिया गया होता, तो शायद आग पर काबू पाने में कुछ मदद मिली होती. फिलहाल मामले (Rajkot Gaming Zone Fire) की जांच के लिए SIT का गठन किया गया है. साथ ही गुजरात पुलिस ने राजकोट गेम जोन के संचालक, मालिक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.


Also Read-

फाइव स्टार होटल में रुके PM मोदी, 80 लाख रुपए का आया बिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *