Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार (24 अप्रैल) को मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने अपने अरबपति मित्रों का 16 लाख करोड़ रुपया कर्जा माफ किया है. इसी के साथ राहुल गांधी ने जनता की भलाई के लिए कई काम गिनाए और कहा कि इतने पैसों से ये सारे काम हो सकते थे.
’16 लाख करोड़ रुपए में हो सकते थे ये काम’
राहुल गांधी ने कहा कि इतने पैसों से 16 करोड़ युवाओं को 1 लाख रू साल की नौकरी मिल सकती थी, 16 करोड़ महिलाओं को 1 लाख रू साल देकर उनके परिवारों की जिंदगी बदली जा सकती थी, 10 करोड़ किसान परिवारों का कर्ज माफ कर अनगिनत आत्महत्याएं रोकी जा सकती थी, पूरे देश को 20 वर्षों तक मात्र 400 रू में गैस सिलेंडर दिया जा सकता था, 3 साल तक भारतीय सेना का पूरा खर्च उठाया जा सकता था और दलित, आदिवासी और पिछड़े समाज के हर युवा की ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई मुफ्त की जा सकती थी.
‘जनता कभी माफ नहीं करेगी’
कांग्रेस नेता (Rahul Gandhi) ने कहा कि जो पैसा ‘हिंदुस्तानियों’ के दर्द की दवा बन सकता था, उसे ‘अडानियों’ की हवा बनाने में खर्च कर दिया गया. उन्होंने यह भी कहा कि देश नरेंद्र मोदी को इस अपराध के लिए कभी माफ नहीं करेगा. राहुल गांधी ने आखिर में कहा, “अब हाथ बदलेगा हालात – कांग्रेस हर हिंदुस्तानी की प्रगति के लिए सरकार चलाएगी.”
Also Read-
Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल के लिए यातना गृह बन चुका है जेल, संजय सिंह ने किया खुलासा
मोदी सरकार ने 62 % नए सैनिक स्कूलों को RSS और BJP नेताओं को सौंपा: रिपोर्ट