Jairam Ramesh Target Modi Govt On Infliation: देश में एक साल के भीतर आलू प्याज समेत खाने वाली वस्तुओं की कीमतें 65 फीसदी बढ़ गई हैं. इसे लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने केंद्र की मोदी सरकार को घेरा है. उन्होंने महंगाई पर एक समाचार पत्र की खबर को किया और लिखा “बाकी जो बचा वह महंगाई मार गई. आलू, प्याज़, टमाटर, सब्ज़ियां, दाल हर घर की रसोई की जरूरत हैं, जिनमें महंगाई लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है.”
जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने आगे कहा कि पर एक तिहाई प्रधानमंत्री जी बिलकुल बेपरवाह और बेफ़िक्र हैं. वो महंगाई का ‘म’ भी नहीं बोलते. बढ़ती बेरोजगारी के बीच तेज महंगाई से जनता पर दोहरी मार दी जा रही है. कब तक जनता महंगाई की मार सहेगी? जवाब दें ‘महंगाई मौन’ मोदी जी. उल्लेखनीय है कि एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले एक साल में जरुरी वस्तुओं की कीमत 65 फीसदी बढ़ी हैं. सब्जियों के दाम तो इतने बढ़े की वो रसोई घरों से गायब होने लगी हैं. इसके अलावा भी दाल, चावल समेत खाने की वस्तुओं में काफी महंगाई आई है.
खाने पीने की ये वस्तुएं हुई महंगी
-पिछले साल 21 जून को चावल 40 रुपये प्रति किलो था, जो अब बढ़कर 45 रुपये हो गया है
-मूंग दाल की कीमत 109 रुपये थी, जो अब 119 रुपये प्रति किलो हो गई है
-मसूर दाल 92 रुपये से बढ़कर 94 रुपये हो गई है
-चीनी का भाव 43 रुपये से बढ़कर 45 रुपये प्रति किलो हो गई है
-दूध की कीमत भी 58 रुपये से बढ़कर 59 रुपये प्रति लीटर हो गई है
-फूलगोभी की कीमत खुदरा बाजार में 80 रुपये प्रति किलो है
-परवल भी खुदरा बाजार में 60 रुपये प्रति किलो बिक रहा है
-लौकी 60 रुपये प्रति किलो है.