Delhi Airport

Delhi Airport

Share this news :

Delhi Airport: भीषण गर्मी के बीच देश भर में बिजली कटौती की समस्याएं बढ़ गई हैं. सोमवार (17 जून) को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बिजली गुल होने से अफरा तफरी की मच गई. बिजली गुल होने के कारण बोर्डिंग और चेक-इन सुविधाएं भी प्रभावित हुईं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एयरपोर्ट पर घंटों तक बिजली गुल रही.

एयरपोर्ट के सोर्सेज ने बताया कि ग्रिड ट्रिप होने से बिजली की सप्लाई बंद हो गई. दोपहर 2.25 बजे एयरपोर्ट पर बिजली की सप्लाई रिस्टोर हो पाई. बता दें कि बिजली न होने से कोई अनाउंसमेंट नहीं हो पा रही थी. और न ही बोर्डिंग पास क्लीयर हो रहे थे. यात्रियों ने बताया कि दिल्ली हवाईअड्डे का टी3 टर्मिनल बिजली गुल होने के कारण कुछ देर तक बंद रहा.

एयरपोर्ट पर मची अफरा तफरी

अचानक बिजली जाने की वजह से एयरलाइंस चेक इन सिस्‍टम, सुरक्षा जांच के लिए इस्‍तेमाल होने वाले डोर फ्रेम मेटल डिटेक्‍टर (डीएफएमडी), इमीग्रेशन ब्‍यूरो के सिस्‍टम सहित एयरोब्रिज का ऑपरेशन ठप्‍प हो गया. नतीजतन, कुछ एयरपोर्ट के लिए दिल्‍ली एयरपोर्ट का ऑपरेशन पूरी तरह ठप्‍प हो गया.

बिजली हो गई बहाल

अफरा तफरी के बीच बिजली की आपूर्ति तो बहाल कर दी गई, लेकिन इन सिस्‍टम को दोबारा रिस्‍टार्ट होने में खासा समय लग गया. इसकी वजह से फ्लाइट ऑपरेशन को दोबारा शुरू होने में खासा समय लगा. बिजली जाने की घटना दिल्ली एयरपोर्ट पर दुर्लभ घटना है.

Also Read: एयर इंडिया की इंटरनेशनल फ्लाइट में लापरवाही, पैसेंजर के खाने में मिला ब्लेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *