IQAir Report: भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रदूषित देश बन गया है. स्विस एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग संस्था IQAir के अनुसार, 2023 में बांग्लादेश दुनिया का सबसे ज्यादा वायु प्रदर्शन वाला देश रहा. इसके बाद पाकिस्तान है. भारत इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है. वहीं राजधानी दिल्ली 2023 में दुनिया में सबसे खराब वायु गुणवत्ता वाली राजधानी रही. डाटा के मुताबिक, दुनिया के सबसे प्रदूषित 50 शहरों में से 42 भारत के हैं.
प्रदूषित टॉप 5 शहरों में भारत के 4 शहर
स्विस ग्रुप IQAir ने हाल ही में दुनिया के सबसे प्रदूषित देश की राजधानियों और शहरों की सूची जारी की. एक बार फिर दिल्ली दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी रही. वहीं बिहार का बेगुसराय दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में है. टॉप 5 प्रदूषित शहरों में बेगुसराय के अलावा, भारत का के तीन और शहर- गुवाहाटी, दिल्ली, मल्लांपुर और पाकिस्तान का लाहौर शामिल है.
पिछले साल आठवें स्थान पर था भारत
बता दें कि साल 2022 में भारत दुनिया का आठवां सबसे प्रदूषित देश था. यानी एक साल में भारत आठवें स्थान से पांच स्थान नीचे आ गया है. वहीं दिल्ली 2018 से लगातार चौथी बार दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी रही है. स्विस ग्रुप की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के 130 करोड़ से ज्यादा लोग, यानी करीब 96% जनसंख्या खराब एयर क्वालिटी वाले शहरों में रह रही है.
इन देशों में हवा साफ (IQAir Report)-
- फिनलैंड
- एस्टोनिया
- प्यूर्टो रिको
- ऑस्ट्रेलिया
- न्यूजीलैंड
- बरमूडा
- ग्रेनेडा
- आइसलैंड
- मॉरीशस
- फ्रेंच पोलिनेशिया
Also Read-
“मुझे जीतने के लिए पोस्टर-बैनर की जरूरत नहीं”, BJP नेता ने PM मोदी पर कसा तंज