Indian Railway News: भारतीय रेलवे विश्व का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. भारतीय रेल नेटवर्क 65000 हजार किलोमीटर में फैला हुआ है. जो देश के अलग-अगल हिस्सों को आपस में जोड़ता है. लेकिन इतना बड़ा रेल नेटवर्क और सारी सुविधाओं के बाद भी भारत में हर घंटे 3 ट्रेनें रद्द होती हैं. पिछले 4 साल में 1.2 लाख से अधिक ट्रेनें रद्द होने से 2.4 करोड़ यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी. देश में 10 में से 3 ट्रेनें समय पर नहीं चलतीं.साल 2023 में 1.5 लाख ट्रेनें लेट हुईं.
इतना ही नहीं पिछले कुछ समय से ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ी है, लेकिन यात्रियों की आमद के मुकाबले भारतीय रेलवे उन्हें यात्रा सुविधाएं देने में नाकाम ही रहा है. दरअसल, पिछलों दिनों सोशल मीडिया में देश के अलग-अलग हिस्सों से कई ऐसे वीडियों में वायरल हुए, जिन्होंने भारतीय रेलवे की खस्ताहाल होने की हालत दिखाई. इन वीडियोज में आपने देखा होगा कि किस तरह से लोग भेड़ बकरियों की तरह सफर कर रहे थे.
2014 के बाद से हर महीने 11 रेल हादसे
हमारी सरकार एक तरफ तो बुलेट ट्रेन लाने की बात करती है, लेकिन दूसरी तरफ जो ट्रेनों के जो वीडियो पिछले दिनों वायरल हुए वो हमारे रेलवे व्यवस्था की पोल खोलने के लिए काफी हैं. इस सबके बीच रेल हादसों में भी कमी नहीं आई है. आज ही एक रेल हादसा पश्चिम बंगाल में हुआ. जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई और 60 लोग घायल हैं. पिछले 10 सालों में हुए रेल हादसों की बात करें तो 2014 के बाद से हर महीने 11 रेल हादसे हुए. जिसमें जानमाल का नुकसान हुआ.ये सरकारी आंकड़ा है. अगर असली आंकड़ा देखें, तो ये संख्या कई गुना बढ़ जाएगी.
मक्का में आसमान से बरस रही आग, हज के लिए गए 17 लोगों की मौत! 2,700 से ज्यादा की तबीयत बिगड़ी