Nitin Gadkari

Nitin Gadkari

Share this news :

भारतीय जनता पार्टी (BJP) आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कई तरह के कैंपेन चला रही है. मोदी सरकार अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिना रही है. केंद्र की बीजेपी सरकार अपनी कामों को गिनाते हुए वह अपनी पीठ थपथपा रही है. लेकिन बीजेपी के ही एक कद्दावर नेता और केंद्रीय मंत्री ने अपने ताजा बयान से मोदी सरकार की पोल खोल दी है.

दरअसल, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में गरीबों और किसानों की बदहाली पर बात की. उन्होंने कहा है कि गाँव, ग़रीब, मजदूर और किसानों की हालत ख़राब है. मोदी सरकार के मंत्री नितिन गडकरी ने आगे कहा है कि आज किसान को फसल का दाम नहीं मिल रहा है.

कांग्रेस ने शेयर की नितिन गडकरी की वीडियो

गडकरी ने जो कहा है, उसको कांग्रेस ने साझा किया है, ‘आज गाँव, गरीब, मज़दूर और किसान दुखी हैं। गाँवों में अच्छे रोड नहीं, पीने के लिए शुद्ध पानी नहीं, अच्छे अस्पताल नहीं, अच्छे स्कूल नहीं हैं.’ गडकरी ने किसानों की बदहाली पर बात करते हुए कहा है कि जल, जंगल, जमीन और जानवर, रुरल, एग्रीकल्चर और ट्राइबल… ये जो इकोनमी है यहाँ अच्छे रोड नहीं हैं. पीने के लिए शुद्ध पानी नहीं है. अच्छे स्कूल नहीं हैं. किसान की फसल के अच्छे भाव नहीं है.

अपना बुरा अनुभव बताते हुए गडकरी ने कहा है कि ‘हरियाणा और पंजाब में गेहूँ और चावल रखने के लिए हमको रेलवे के प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करने पड़े. हमारे पास स्टोरेज कैपेसिटी नहीं है. …फर्टिलाइजर की क़ीमतें बढ़ गईं. …सीमेंट और स्टील की बढ़ गईं. पर अनाज की क़ीमत लगभग वैसी ही है. 20 साल पहले चावल का भाव क्या था और आज क्या है. ज़्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई है. इसके कारण खेती आर्थिक रूप से नॉन-वायबल हो गई.

किसानों को MSP की कानूनी गारंटी देगी कांग्रेस

गडकरी ने जो बयान दिया है, इन मुद्दों को लेकर विपक्षी ने भी मोदी सरकार को घेरने का काम किया है. खासकर कांग्रेस ने मोदी सरकार के मंत्री का वीडियो एक्स पर साझा करते हुए आरोप लगाया है कि मोदी सरकार किसानों की अनदेखी कर रही है. भाजपा सरकार में आज किसान को फसल का दाम नहीं मिल रहा है. ऐसे में कांग्रेस का वादा है कि किसानों को MSP की कानूनी गारंटी देंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *