Nestle Report: नेस्ले कंपनी को लेकर एक चौकाने वाला खुलासा हुआ है. सामने आया है कि नेस्ले आपके बच्चों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रही है. दरअसल, एक रिपोर्ट ने दावा किया है कि नेस्ले अपने बेबी फूड प्रोडक्ट सेरेलैक (Cerelac) में हाई शुगर मिलाती है. रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी भारत जैसे विकासशील देशों में घटिया प्रोडक्ट बेच रही है, जबकि ब्रिटेन, जर्मनी, स्विट्जरलैंड जैसे विकसित देशों में ये प्रोडक्ट्स शुगर-फ्री (बिना चीनी के) मिलते हैं.
कंपनी विकसित देशों में बेचती है अच्छे प्रोडक्ट
इंटरनेशनल बेबी फूड एक्शन नेटवर्क (IBFAN) और पब्लिक आई (Public Eye) जैसी ग्लोबल संस्थाओं ने नेस्ले के बेबी फूड प्रोडक्ट सेरेलैक और दूध वाले प्रोडक्ट निडो (Nido) की लैब में टेस्टिंग की और यह रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट के मुताबिक, नेस्ले भारत, लैटिन अमेरिका और अफ्रीकी देशों में बेचे जाने वाले अपने प्रोडक्ट में हाई शुगर मिलाती है.
बता दें कि भारत में 2022 में नेस्ले (Nestle Report) की बिक्री 250 करोड़ डॉलर से ज्यादा थी. IBFAN और पब्लिक आई की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने यहां के सभी सेरेलैक में औसतन 3 ग्राम चीनी मिलाती है. जबकि दक्षिण अफ्रईका में हर तरह के सेरेलैक में 4 ग्राम या उससे ज्यादा चीनी होती है.
बच्चों को चीनी से खतरा
चीनी खाने से आपके बच्चों को मोटापा जैसी बीमारियां होने का खतरा बढ़ जाता है. पोषक विशेषज्ञ बच्चों के खाने में चीनी डालने से मना करते हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि इससे बच्चों को मीठा खाने की आदत पड़ जाती है, जो आगे चलकर मोटापा जैसी बीमारी का कारण बन सकती है.
Also Read-
जम्मू-कश्मीर में एक और टारगेट किलिंग, बिहार के मजदूर की गोली मारकर हत्या