Priyanka Gandhi in Wayanad

Priyanka Gandhi in Wayanad

Share this news :

Priyanka Gandhi News: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने दिल्ली के रिज क्षेत्र में पेड़ों के काटे जाने को लेकर चिंता जताई है. इस मसले को लेकर प्रिंयका गांधी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट भी किया. प्रियंका गांधी ने पोस्ट के जरिये कहा”दिल्ली के रिज क्षेत्र में गैरकानूनी तरीके से 1100 पेड़ काट दिए गए. सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए कहा है अगर अधिकारी अपने संवैधानिक दायित्यों का पालन नहीं कर रहे हैं तो अदालत को स्पष्ट संकेत देना होगा कि पर्यावरण को इस तरह से नुकसान नहीं पहुंचाया जा सकता है.”

कांग्रेस नेता प्रिंयका गांधी ने आगे कहा कि विकास की जरूरतों के बीच यह बहुत जरूरी है कि जिम्मेदार पदों पर बैठे लोग पर्यावरण के प्रति संवेदनशील हों. कहीं ऐसा न हो कि आगे चलकर हमें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़े. उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी प्रियंका गांधी पेड़ों की कटाई और पर्यावरण को लेकर चिंता जता चुकी हैं. इससे पहले प्रियंका गांधी ने 21 जून को भी पेड़ों को काटे जाने को लेकर एक्स पर पोस्ट किया था.

प्रियंका गांधी ने पहले भी जताई थी चिंता

प्रियंका गांधी ने 21 जून को किए पोस्ट में कहा थी कि, कई राज्यों में बड़ी संख्या में पेड़ काटे जाने संबंधी खबरें देखीं. दूसरी तरफ, गर्मी से पूरे देश में मौतें हो रही हैं. बढ़ता तापमान नये रिकॉर्ड बना रहा है. इस बार अप्रैल का महीना जलवायु के इतिहास में सबसे गर्म अप्रैल के रूप में दर्ज हुआ है. प्रियंका गांधी ने कहा था कि विकास कार्य जरूरी हैं, लेकिन हमें ज्यादा से ज्यादा पर्यावरण को सुरक्षित रखने की जरूरत है. हम सबको मिलकर ऐसे विकास की कोशिश करनी होगी, जो हमारे पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना हमें आगे बढ़ाए.

वहीं दिल्ली के रिज इलाके में पेड़ काटे जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने डीडीए से सवाल किया है. सुप्रीम कोर्ट की ओर से डीडीए से सवाल किया गया कि वो बताए कि क्या दिल्ली के रिज इलाके में एलजी के आदेश से अवैध तरीके से पेड़ काटे गए हैं.

Delhi: अनिश्चितकालीन अनशन बैठीं आतिशी की तबीयत बिगड़ी, गंभीर हालत में अस्पताल में हुईं भर्ती, आप ने PM को लिखा पत्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *