Delhi Water Crisis

Delhi Water Crisis

Share this news :

Delhi Water Crisis: हरियाणा की बीजेपी सरकार से राजधानी दिल्ली के लिए पानी छोड़ने की मांग को लेकर पिछले पांच दिनों से भूख हड़ताल पर बैठीं आम आदमी पार्टी (आप) की नेता और जल मंत्री आतिशी की तबियत काफी खराब हो गई है. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके बाद ही आतिशी का अनिश्चितकालीन अनशन समाप्त हो गया है. इस बात की जानकारी आम आदमी पार्टी ने खुद दी है.

आम आदमी पार्टी के नेता और सांसद संजय सिंह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, “आतिशी जी की तबीयत बहुत बिगड़ गई, पहले उनका ब्लड शुगर लेवल 43 आया, फिर वो 36 आया और उसके बाद डॉक्टर ने कहा कि उनकी जान जा सकती है, हालत बहुत गंभीर है, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ेगा. हम उन्हें रात को ही अस्पताल लेकर आए थे. उन्हें लोक नायक अस्पताल (LNJP) के ICU में भर्ती कराया गया है जहां डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं और मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वे जल्दी ठीक हो जाएं.

संजय सिंह ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

संजय सिंह ने आगे बताया कि वे 5 दिनों से भूख हड़ताल पर थीं. मैं प्रधानमंत्री को पत्र भी लिख रहा हूं और संसद में भी यह मुद्दा उठाऊंगा. आप नेता ने आगे कहा कि दिल्ली के हक़ का पानी की गुहार हमारी नहीं बल्कि दिल्ली के एक-एक नागरिक की है. हरियाणा की BJP सरकार, प्रधानमंत्री और LG साहब ने दिल्ली को पानी के लिए तरसा दिया. हरियाणा ने क़सम खाई हुई है कि दिल्ली को उसके हक़ का पानी नहीं देना है. दिल्ली को 1994 के समझौते के हिसाब से पानी मिल रहा है. दिल्लीवासियों के साथ बहुत बड़ा अन्याय किया जा रहा है.

आज दिल्ली की आबादी 3 करोड़ से ज्यादा

आम आदमी पार्टी ने कहा कि साल 1994 में दिल्ली के पानी का कोटा 1005 MGD तय हुआ था और आज दिल्ली की आबादी 3 करोड़ से ज्यादा है. इसके बाद भी दिल्ली का पानी का कोटा 1005 MGD है लेकिन इस पानी से भी कटौती की जा रही है. दिल्ली के लोग 3 बार से 7 सांसद जिता रहे हैं.

Also Read: राम मंदिर की छत से टपकने लगा पानी, हल्की बारिश ने खोल दी अयोध्या के विकास कार्यों की पोल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *