Congress Attack Modi Govt On UGC-NET: देश के अलग-अलग शहरों में यूजीसी-नेट की जो परीक्षा जून 2024 में आयोजित की गई थी, उसे अब शिक्षा मंत्रालय ने रद्द करने का फैसला किया है. ये परीक्षा एनटीए ने परीक्षा दो शिफ्ट में ओएमआर मोड में आयोजित की थी. अब यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द होने को लेकर कांग्रेस केंद्र सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस की ओर से एक्स पर एक पोस्ट कर कहा गया “मोदी सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है.”
कांग्रेस ने कहा कि, कल देश के विभिन्न शहरों में UGC-NET की परीक्षा कराई गई. आज पेपर लीक के शक में परीक्षा रद्द कर दी गई. पहले NEET का पेपर लीक हुआ और अब UGC-NET का. मोदी सरकार- ‘पेपर लीक सरकार’ बन गई है. वहीं कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी मोदी सरकार को इस मामले में निशाने पर लिया. प्रियंका गांधी ने कहा कि,भाजपा सरकार का लीकतंत्र व लचरतंत्र युवाओं के लिए घातक है. NEET परीक्षा में हुए घपले की खबरों के बाद अब 18 जून को हुई NET की परीक्षा भी गड़बड़ियों की आशंका के चलते रद्द की गई.
मल्लिकार्जुन खरगे ने क्या कहा
वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा “पीएम नरेंद्र मोदी आप परीक्षा पर चर्चा तो बहुत करते हैं, NEET परीक्षा पर चर्चा कब करेंगे. मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा UGC-NET परीक्षा को रद्द करना लाखों छात्र-छात्राओं के जज्बे की जीत है. ये मोदी सरकार के अहंकार की हार है जिसके चलते उन्होंने हमारे युवाओं के भविष्य को रौंदने का कुत्सित प्रयास किया.केंद्रीय शिक्षा मंत्री पहले कहते हैं कि NEET में कोई पेपर लीक नहीं हुआ.”
जब बिहार, गुजरात व हरियाणा में शिक्षा माफ़िया की गिरफ़्तारिया् होती हैं, तो शिक्षा मंत्री मानते हैं कि कुछ घपला हुआ है NEET की परीक्षा रद्द कब होगी. पीएम मोदी , NEET परीक्षा में भी अपनी सरकार की धांधली व पेपर लीक को रोकने की जिम्मेदारी लीजिए.