Rahul Gandhi Oath

Rahul Gandhi Oath

Share this news :

Rahul Gandhi Takes Oath: 18वीं लोकसभा में शपथ लेने का सिलसिला आज भी चल रहा है. प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने सदस्यों को शपथ दिलवा रहे हैं. सांसदों के शपथ लेने के क्रम में रायबरेली से सांसद और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ली. राहुल गांधी ने अंग्रेजी में शपथ ली है. शपथ लेने के दौरान राहुल गांधी ने संविधान की पुस्तक भी दिखाई. शपथ लेने के बाद त राहुल गांधी ने ‘जय हिंद, जय संविधान’ कहा.

राहुल गांधी जब संविधान लेकर शपथ लेने पहुंचे तो तो पक्ष विपक्ष के सांसदों की ओर से जमकर नारेबाजी की गई. राहुल गांधी ने अंग्रेजी में सांसद पद की शपथ ली. इस दौरान वहां उपस्थित सांसद ‘भारत जोड़ो’ के नारे लगाते दिखे. वहीं राहुल गांधी की शपथ को लेकर प्रियंका गांधी की प्रतिक्रिया भी सामने आई है.प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “बहुत खुशी हुई (राहुल गांधी को शपथ लेता देखकर), अच्छा लगा देखकर कि राहुल गांधी, किशोरी लाल शर्मा, इमरान सभी ने शपथ ली.”

राहुल गांधी ने छोड़ी है वायनाड सीट

बता दें कि राहुल गांधी लोकसभा चुनाव के दौरान केरल की वायनाड और उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से भी मैदान में उतरे थे. राहुल गांधी ने वायनाड और रायबरेली दोनों ही सीटों पर जीत दर्ज की. ऐसे में नियम के अनुसार उन्हें एक सीट छोड़नी पड़ी. राहुल गांधी ने रायबरेली सीट से सांसद बने रहने का निर्णय लिया है और वायनाड सीट छोड़ दी है.

मजबूत विपक्ष के आगे सदन में नहीं बोल पा रही सरकार, जानें मणिपुर पर क्या हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *