Mahatma Gandhi Statue Italy

Mahatma Gandhi Statue Italy: PM मोदी के दौरे से पहले खालिस्तानियों ने इटली में तोड़ी महात्मा गांधी की प्रतिमा

Share this news :

Mahatma Gandhi Statue in Italy: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले इटली में खालिस्तानी समर्थकों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया. पीएम मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए कल यानी 13 जून को इटली रवाना होंगे. इससे पहले खालिस्तानी समर्थकों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के साथ तोड़फोड़ की है. महात्मा गांधी की प्रतिमा को तोड़ने के बाद खालिस्तानी समर्थकों ने वहां विरोध में नारे भी लिखे हैं. घटना की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि खालिस्तानी समर्थकों ने हरदीप सिंह निज्जर का भी जिक्र किया है.

विदेश मंत्रालय ने दी प्रतिक्रिया

इस घटना (Mahatma Gandhi Statue Italy) पर विदेश मंत्रालय की प्रतिक्रिया सामने आई है. विदेश सचिव ने कहा कि भारत ने इटली में महात्मा गांधी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का मामला उठाया है, जिसके बाद प्रतिमा को ठीक कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में इटली के अधिकारियों से बातचीत की गई है, आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

कल पीएम मोदी करेंगे दौरा

बता दें कि पीएम मोदी 13 से 15 जून के बीच आयोजित होने वाले जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए कल इटली दौरे पर रवाना होंगे. इस साल जी-7 शिखर सम्मेलन का आयोजन इटली के अपुलिया एरिया में स्थित बोर्गो एग्नाजिया के लक्जरी रिसॉर्ट में किया जाएगा.


Also Read-

Kuwait Fire: कुवैत के मजदूर कैंप में लगी आग, 40 भारतीयों की जलकर दर्दनाक मौत, 30 से अधिक घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *