Kuwait Fire

Kuwait Fire

Share this news :

Kuwait Fire Video: कुवैत के मंगाफ शहर की एक इमारत में आग लग गई. जिसमें 40 भारतीयों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, सैकड़ों लोग इस आग में बुरी तरह झुलस गए. जिसमें करीब 50 लोग गंभीर रूप से जले हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुवैती स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि की है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हादसे में मरने वालों में 40 भारतीय हैं. जिनमें 5 केरल के रहने वाले थे. घायलों में भी 30 से ज्यादा भारतीय हैं. ऐसे में मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कुवैत के समयानुसार ये हादसा सुबह करीब 6 बजे हुआ. इस घटना पर भारत सरकार के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दुख जताया है.

एस जयशंकर ने कहा, “कुवैत शहर में आग लगने की घटना की खबर से गहरा सदमा लगा है. कथित तौर पर 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और 50 से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमारे राजदूत शिविर में गए हैं. हम आगे की जानकारी का इंतजार कर रहे हैं.”

रिपोर्ट के अनुसार, आग ग्राउंड फ्लोर की किचन में लगी. जिसके बाद आग तेजी से पूरी बिल्डिंग में फैल गई. ऐसे में कई लोग इमारत के अंदर ही फंसे रह गए. आग लगने की वजह का अब तक पता नहीं चला है. रिपोर्ट के अनुसार, इस इमारत में कई सारे प्रवासी मजदूर रहते हैं. कुवैत में भारतीय दूतावास ने इस घटना के बाद एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. ये नंबर है- +965-65505246. संबंधित अपडेट के लिए इस हेल्पलाइन नंबर से जुड़े. दूतावास आपकी हर संभव सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध है.

Also Read: नाराज नीतीश कभी भी बदल सकते हैं पाला, चंद्रबाबू नायडू के शपथ ग्रहण से बनाई दूरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *