Congress Files Complaint Against PM Modi: कांग्रेस ने सोमवार (8 अप्रैल) को पीएम मोदी के पार्टी के घोषणापत्र पर मुस्लिम लीग की छाप होने वाले बयान के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. पीएम मोदी ने 6 अप्रैल को राजस्थान के सहारनपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में पूरी तरह मस्लिम लीग की छाप है. कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि हमने चुनाव आयोग के सामने ऐसी बात रखी है, जिसपर हम पहले भी आपत्ति दर्ज कराते रहे हैं.
पवन खेड़ा ने कही ये बात
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमने चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा पहनी गई सेना की यूनिफॉर्म वाली तस्वीरों के हो रहे दुरुपयोग के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत (Congress Files Complaint Against PM Modi) दर्ज कराई है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग में पहले से ही एडवाइजरी है कि चुनाव के दौरान ऐसा नहीं किया जा सकता है. सप्पल ने आगे कहा कि हमने चुनाव आयोग से इस मुद्दे पर कदम उठाने आग्रह किया है, क्योंकि BJP ऐसा अपराध लगातार कर रही है.
इन बातों पर भी जताई आपत्ती
कांग्रेस के राष्ट्रीय सलाहकार व सीडब्ल्यूसी के स्थायी सदस्य गुरदीप सिंह सप्पल ने कहा कि पिछली बार हमने चुनाव आयोग के सामने फ्री-स्पीच और BJP के सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किए जाने वाले विभाजनकारी पोस्ट का मुद्दा उठाया था. आज हमने चुनाव आयोग से कहा है कि सूचना-प्रसारण मंत्रालय कई यू-ट्यब चैनल्स को बंद कर रहा है. इसपर चुनाव आयोग ने कहा है कि वो फ्री-स्पीच चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हमने तिरुवनंतपुरम से BJP उम्मीदवार राजीव चंद्रशेखर के एफिडेविट का मामला भी चुनाव आयोग के सामने रखा है. इसके अलावा हमने त्रिपुरा में उम्मीदवारों के सामने चुनाव अधिकारियों द्वारा खड़ी की जा रही बाधाओं पर भी अपनी बात रखी है.
Also Read-