Kanchanjungha Express Train Accident:

Share this news :

Kanchanjungha Express Train Accident: पश्चिम बंगाल में आज एक बड़ा रेल हादसा हुआ है. यहां के न्यू जलपाईगुड़ी के पास रंगापानी स्टेशन पर एक मालगाड़ी और सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस टकरा गई. इस हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत की खबर है और 60 लोग घायल हैं.

इस दुखद घटना पर कांग्रेस ने दुख जताया है. कांग्रेस की ओर से हादसे पर दुख जताते हुए एक्स पर कहा गया पश्चिम बंगाल में हुई रेल दुर्घटना में कई यात्रियों की मृत्यु की खबर पीड़ादायक है. कांग्रेस परिवार की संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले, यही कामना है.

वहीं कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने इस रेल हादसे को लेकर केंद्र सरकार और रेल मंत्री पर हमला बोला है. सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि एक और बड़ा रेल हादसा – इस बार पश्चिम बंगाल में.कंचनजंगा एक्सप्रेस खड़ी थी, पीछे से मालगाड़ी ने टक्कर मार दी. भारतीय रेलवे की यह दुर्गति चिंताजनक है. इतनी दुर्घटनाओं के बावजूद कोई जवाबदेही नहीं है.लोगों की सुरक्षा पर चर्चा कब हो – मंत्री जी को रील बनाने से फ़ुरसत ही नहीं है.

सुबह करीब 9 बजे हुआ हदसा

नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे के कटिहार डिवीजन के डिविजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि एक मालगाड़ी 13174 कंचनजंगा एक्सप्रेस सुबह करीब 9 बजे टकरा गई. वहीं इस हादसे के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ने ट्वीट करते हुए कहा कि NFR जोन में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना हुई, बचाव अभियान युद्ध स्तर पर चल रहा है. रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ निकट समन्वय में काम कर रहे हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.

संसद भवन में शिफ्ट की गईं स्वतंत्रता सेनानियों की मूर्तियां, कांग्रेस ने जताई आपत्ति, जानें पूरा मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *