INDIA Alliance

मुंबई में INDIA गठबंधन की महारैली, शामिल होंगे ये बड़े नेता

Share this news :

INDIA Alliance Mega Rally: आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का समापन है. मणिपुर से शुरु हुई यह यात्रा 63 दिनों के बाद आज मुंबई में समाप्त होने वाली है. अपनी इस भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने किसानों, मजदूरों, महिलाओं, युवाओं, पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों के साथ ही समाज के विभिन्न वर्गों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी.

वहीं आज भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन पर कांग्रेस के नेतृत्व वाला इंडिया गठबंधन आज मुंबई के शिवाजी पार्क में एक मेगा रैली आयोजित करेगा. यह रैली शाम 6 बजे से शुरु होकर रात 9 बजे तक होगी. इस महारैली में गठबंधन के कई बड़े नेता शामिल होंगे.

ये नेता होंगे रैली में शामिल

INDIA गठबंधन की महारैली में भाग लेने वालों में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और अन्य शीर्ष विपक्षी नेता जैसे शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, राजद नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और समाजवादी पार्टी (एसपी) के मुखिया अखिलेश यादव शामिल होंगे.

इनके अलाना आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला, सीपीआई महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी रैला में मौजूद रहेंगे.


Also Read-

Loksabha Election 2024: चुनाव से पहले कांग्रेस ने की घोषणा, जानें क्या है “हिस्सेदारी न्याय गारंटी”

मोदी सरकार करती रह गई चुनावी दौरे, ये घोषणाएं कर बाजी मार गई कांग्रेस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *