H. D. Kumaraswamy

केंद्रीय मंत्री और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी

Share this news :

Gujarat News: केंद्रीय मंत्री और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने शुक्रवार (14 जून) को गुजरात में अमेरिका की सेमीकंडक्टर निर्माता कंपनी माइक्रॉन टेक्नोलॉजी को भारत से मिलने वाली सब्सिडी पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि क्या भारत को माइक्रॉन टेक्नोलॉजी जैसी कंपनियों के निवेश की जरूरत है, जो गुजरात में 2.5 बिलियन डॉलर की यूनिट स्थापित कर रही है.

कुमारस्वामी ने कहा कि नई निर्माण यूनिट से करीब 5 हजार नौकरियां पैदा होंगी. इसके लिए हम उन्हें 2 बिलियन डॉलर की सब्सिडी दे रहे हैं. अगर आप गणना करें, तो यह कंपनी के कुल निवेश का 70 प्रतिशत है. केंद्रीय मंत्री ने सवाल उठाया कि इस कंपनी को गुजरात में हर नौकरी के बदले 3.2 करोड़ रुपए की सब्सिडी देना कितना सही है.

अपने बयान से पलटे केंद्रीय मंत्री

हालांकि जब केंद्रीय मंत्री का यह बयान चर्चा में आया तो वो अपने इस बयान से पलट गए. एचडी कुमारस्वामी ने शनिवार को सफाई देते हुए कहा कि अमेरिका की सेमीकंडक्टर निर्माता कंपनी माइक्रॉन टेक्नोलॉजी के संबंध में उनकी कथित टिप्पणी को गलत तरीके से पेश किया गया.

बता दें कि माइक्रॉन टेक्नोलॉजी में एक नौकरी के लिए भारत सरकार 3.2 करोड़ की सब्सिडी दे रही है. कंपनी के 70 प्रतिशत निवेश का पैसा मोदी सरकार लगा रही है. जिसके तहत 22,680 करोड़ रुपए के प्रस्तावित निवेश का 50 प्रतिशत केंद्र सरकार और 20 प्रतिशत गुजरात (Gujarat) की राज्य सरकार देगी.


Also Read-

NDA उम्मीदवार के रिश्तेदार के पास मिला EVM अनलॉक करने वाला फोन, कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *