Elon Musk and Akhilesh Yadav

क्यों BJP कर रही EVM के इस्तेमाल की जिद, एलन मस्क के बयान के बाद अखिलेश यादव ने उठाए सवाल

Share this news :

Elon Musk on EVM: स्पेसएक्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने शनिवार (15 जून) को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हमें ईवीएम को खत्म कर देना चाहिए. इन मशीनों को इंसानों या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा हैक किया जा सकता है. एलन मस्क के इस बयान के बाद भारत में भी इसकी खूब चर्चा हुई. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी इसे लेकर अपनी चिंता जाहिर की है.

अखिलेश यादव ने उठाए सवाल

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि टेक्नॉलजी समस्याओं को दूर करने के लिए होती है, अगर वही मुश्किलों की वजह बन जाए, तो उसका इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि आज जब विश्व के कई चुनावों में EVM को लेकर गड़बड़ी की आशंका जाहिर की जा रही है और दुनिया के जाने-माने टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स EVM में हेराफेरी के खतरे की ओर खुलेआम लिख रहे हैं, तो फिर EVM के इस्तेमाल की जिद के पीछे की वजह क्या है, ये बात भाजपाई साफ करें. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि आगामी सभी चुनाव बैलेट पेपर (मतपत्र) से कराने की अपनी मांग को हम फिर दोहराते हैं.

क्या बोले एलन मस्क?

बता दें कि एलन मस्क (Elon Musk on EVM) ने X पर पोस्ट करते हुए कहा था कि हमें इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को खत्म कर देना चाहिए. इंसानों या AI द्वारा हैक किए जाने का जोखिम, हालांकि छोटा है, फिर भी बहुत अधिक है. मस्क ने यह बात अमेरिकी राष्ट्रपति पद के दावेदार रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर की एक पोस्ट को शेयर करते हुए यह लिखा था.

रॉबर्ट एफ कैनेडी ने भी जताई चिंता

अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर ने एसोसिएटेड प्रेस का हवाला देते हुए अपने एक्स पोस्ट में कहा कि‘प्यूर्टो रिको के प्राथमिक चुनावों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों से संबंधित सैकड़ों मतदान अनियमितताएं सामने आई हैं. सौभाग्य से, एक पेपर ट्रेल था, इसलिए समस्या की पहचान की गई और वोटों की गिनती को सही किया गया.

रॉबर्ट ने आगे कहा कि ऐसे अधिकार क्षेत्रों में क्या होगा जहां कोई पेपर ट्रेल नहीं है? अमेरिकी नागरिकों को यह जानने की जरूरत है कि उनके हर वोट की गिनती की गई है और उनके चुनावों को हैक नहीं किया जा सकता है. हमें चुनावों में इलेक्ट्रॉनिक हस्तक्षेप से बचने के लिए पेपर बैलेट पर वापस लौटने की जरूरत है.


Also Read-

Gujarat: एक नौकरी के बदले 3 करोड़ रुपए की सब्सिडी, सवाल उठाकर अपने ही बयान से पलटे केंद्रीय मंत्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *